Rewa News: रीवा जिले में झोलाछाप डॉक्टरों ने 6 घंटे में चढ़ा दी 7 ग्लूकोज की बोतल, ओवरडोज से बच्चे की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में झोलाछाप डॉक्टरों ने एक मासूम को मौत की नींद सुला दी, तबीयत खराब होने पर झोलाछाप डॉक्टर ने 6 घंटे में मासूम को 7 ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी जिससे ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई

Rewa News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए आये दिन नए नियम लागू कर रहे हैं लेकिन रीवा और मऊगंज जिले में झोलाछाप डॉक्टरो लगातार किसी न किसी के मौत की वजह बन रहे हैं.
कुछ ऐसा ही मामला रीवा जिले से देखने को मिला है जहां फर्जी क्लीनिक चला रहे दो झोलाछाप डॉक्टरों ने एक 10 साल के मासूम को मौत की नींद सुला दी, दरअसल यह पूरा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत का है जहां फर्जी क्लीनिक चला रहे दो झोलाछाप डॉक्टरों ने 10 वर्षीय मासूम बच्चे को इलाज के नाम पर 7 ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी इसके बाद बच्चे की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और मासूम ने दम तोड़ दिया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में इस जगह निर्माण कार्यों के लिए लेनी होगी विशेष अनुमति, पढिए पूरी खबर
आरोपी झोलाछाप डॉक्टरों ने 6 घंटे के भीतर 7 बोतल ग्लूकोस चढ़ा दी जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे प्रयागराज ले जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, घटना के बाद दोनों झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो गए हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने फर्जी तरीके से संचालित होने वाली क्लिनिको को बंद करने एवं एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बाद भी झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम फर्जी क्लिनिक संचालित कर रहे हैं.
ALSO READ: यह है मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात, बरसात के मौसम में दिखते हैं अद्भुत नजारे
One Comment