Madhya PradeshRewa news

Singrauli Borewell Accident: रीवा कमिश्नर बीएस जामोद की बड़ी कार्यवाही, सिंगरौली बोरवेल हादसे के बाद इन अधिकारियों को किया निलंबित

Rewa News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हुए बोरवेल हादसे मामले में रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने कार्यवाही करते हुए लापरवाह सहायक यंत्री और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित कर दिया है

Singrauli Borewell Accident: रीवा संभाग के सिंगरौली जिले में एक दिन पूर्व बोरवेल हादसा हुआ था जहां सिंगरौली जिले के ग्राम कसर में बोरवेल में गिरने से 3 वर्षीय मासूम बालिका सौम्या की दुखद मौत हो गई थी, 3 साल की बच्ची पिता के साथ खेत की तरफ गई हुई थी और खेलते समय 100 फीट गहरे बोरवेल में समा गई काफी समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन सौम्या को बचाया नहीं जा सका आखिरकार सौम्या जिंदगी की जंग हार गई.

इस मामले को लेकर रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो लापरवाह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, कमिश्नर ने लोकस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री मोहनलाल पटेल उपखंड देवसर जिला सिंगरौली तथा जनपद पंचायत चितरंगी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर जिला रीवा हरिश्चंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में दिव्यांगों के लिए निकली चौकीदार की भर्ती, इस तारीख को होगा इंटरव्यू

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बोरवेल दुर्घटनाओं को लेकर शासन द्वारा अनुपयोगी और खुले बोरवेल को बंद करने के लिए आदेश दिए गए थे लेकिन निर्देशों का पालन न करने तथा शासन को बिना तथ्यों का प्रमाणीकरण देने और बोरवेल के संबंध में सत्य प्रमाण पत्र देने पर रीवा कमिश्नर ने यह कार्यवाही की है.

निलंबन की अवधि में सहायक यंत्री मोहनलाल पटेल का मुख्यालय कार्यालय कार्यपाली नियंत्रित लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग जिला सिंगरौली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर हरिश्चंद्र द्विवेदी का मुख्यालय जिला पंचायत रीवा किया गया है निलंबन की अवधि में दोनों अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

ALSO READ: MP News: एमपी के चीफ सेकेट्ररी को जारी हुआ नोटिस, केंद्र सरकार को नहीं भेजी खर्च की जानकारी

कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्यवाही

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बोरवेल दुर्घटनाओं को देखते हुए मोहन सरकार ने खुले बोरवेल को बंद करने का आदेश दिया था इसके बाद सभी जिले में अधिकारियों को खुले बोरवेल की तलाश करने और उन्हें बंद करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सिंगरौली जिले में खुले बोरवेल की वजह से 3 साल की मासूम बच्ची अपनी जान गवा बैठी इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के प्रतिवेदन पर रीवा कमिश्नर बाबू सिंह जामोद ने यह कार्यवाही की है.

ALSO READ: Singrauli Borewell Accident: रीवा के बाद अब सिंगरौली जिले में बोरवेल हादसा, 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!