Sidhi News: एमपी की सबसे बड़ी घोटालेबाज प्रिंसिपल, जांच में 1 करोड़ से अधिक के घोटाले का खुलासा
Rekha Singh Sidhi: सीधी जिले में सबसे बड़ी घोटाले वॉच प्रिंसिपल का हुआ खुलासा संख्या से अधिक छात्र बढ़कर करोड़ों रुपए का घोटाला
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है जहां घोटालेबाज प्रिंसिपल ने छात्रों के लिए आने वाली राशि में 1 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है पूरा मामला सीधी के जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत जिले में संचालित विशिष्ट संस्था शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी का है.
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी में पदस्थ प्राचार्य रेखा सिंह (Rekha Singh Sidhi) ने आदिवासी छात्राओं के हक में आने वाली एक करोड़ से अधिक की राशि का घोटाला कर डाला, इस पूरे मामले में कार्यवाही की फाइल रीवा संभाग आयुक्त के यहां रुकी हुई है कलेक्टर के द्वारा रीवा संभाग आयुक्त को प्रस्ताव भेजे लगभग एक महीने से ऊपर हो गया लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
कन्या शिक्षा परिसर कक्षा 6 से 12वीं तक सीबीएसई पैटर्न में शहर के नजदीकी गांव अमरवाह में संचालित हो रही है, छात्राओं एवं अभिभावकों की ओर से घोटालों सहित अध्ययन-अध्यापन कार्य में लापरवाही को लेकर सीधी विधायक रीती पाठक के पास शिकायत की गई थी, इसके साथ ही सांसद डॉ. राजेश मिश्रा व कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को भी मामले की शिकायत की गई. सीधी विधायक ने 18 बिंदुओं के आधार पर शिकायती पत्र कलेक्टर को लिखते हुए जांच की मांग की थी. प्रिंसिपल रेखा सिंह ने अलग-अलग माध्यम से लगभग एक करोड़ से अधिक रुपए का घोटाला किया है.
ALSO READ: Weather Breaking: MP के रीवा सतना सीधी सहित 21 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी
सीधी विधायक के शिकायती पत्र पर शुरू हुई जांच
सीधी विधायक रीति पाठक के शिकारी पत्र के बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू हुई जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार गोपद बनास जान्हवी शुक्ला के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया था, जिसमें सहायक ट्रेजरी ऑफीसर ममता रानी राय, आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ लेखापाल यूएसडी दुबे तथा आदिवासी विकास विभाग के लिए सहायक ग्रेड-2 रामकृष्ण त्रिपाठी शामिल थे, टीम द्वारा बिंदुवार जांच की गई, जिसमें एक करोड़ से अधिक के घोटाले के साथ ही कई अनियमिताओं की पुष्टि की गई.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले के गढ़ हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
दर्ज संख्या से ज्यादा छात्राओं की संख्या बताकर घोटाला
प्रिंसिपल रेखा सिंह ने हर जगह पर जमकर घोटाला किया है जांच में यह बात सामने आई की शैक्षणिक शिक्षा सत्र वर्ष 202324 में संस्था में पढ़ने वाली छात्राओं की कुल संख्या 324 है लेकिन प्राचार्य ने 379 छात्राओं की संख्या बढ़कर अत्यधिक बजट व्यय किया है, प्राचार्य रेखा सिंह ने 55 छात्राओं का बजट व्यक्तिगत कार्यों के लिए उपयोग कर लिया जिसमें कुल 5,61,220 रुपए का घोटाला हुआ है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में SDM और अधिवक्ताओं के बीच महायुद्ध, न्यायालय में चले जूते
स्टेशनरी और प्रसाधन के नाम पर भी घोटाला
प्रिंसिपल रेखा सिंह ने आदिवासी छात्राओं के हित में आने वाला प्रसाधन और स्टेशनरी पर भी घोटाले किए, प्रसाधन किट प्रति छात्रा 1 हजार रुपए के मान से दिए जाने के निर्देश हैं, प्राचार्य ने 350 रुपए की सामग्री दी गई है। स्टेशनरी में प्रति छात्रा 2 हजार रुपए के मान से दिए जाने के निर्देश हैं, जबकि प्राचार्य द्वारा 750 रुपए की ही स्टेशनरी प्रदान की गई है, प्राचार्य द्वारा प्रशासन एवं स्टेशनरी मद की संपूर्ण राशि 13 आहरित कर व्यक्तिगत उपयोग कर ली गई, इस तरह से कुल 6,15,600 रुपए के घोटाले की बात सामने आई है.
2 Comments