Mauganj News: घुटने भर पानी में क्यों घुस गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, वीडियो आया सामने
आदिवासी बस्ती में घुटने तक भर पानी जानकारी लगने के बाद पानी में उतरे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और देवतालाब विधायक गिरीश गौतम
Mauganj News: मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान देवतालाब विधायक गिरीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में गिरीश गौतम घुटने तक पानी में देखे जा सकते हैं, दरअसल यह पूरा वीडियो देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौढ़िया नंबर एक का बताया जा रहा है जहां भारी बारिश के कारण आदिवासी बस्ती में 20 दिनों से घुटने के ऊपर तक पानी भरा हुआ है.
जल भराव की समस्या के कारण लगातार आदिवासी प्रशासन से मदद की गुहार लगाते रहे पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली जिसकी जानकारी लगने के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ग्राम नौढ़िया नंबर एक आदिवासी बस्ती में पहुंचे जहां उन्होंने घुटने तक पानी में खड़े होकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: MP News: स्कूल शिक्षा विभाग का निर्देश, कक्षा 9वी में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए लगेगी विशेष क्लास
मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नौढिया नंबर 1 में आदिवासी बस्ती में जल भराव की जानकारी लगने के बाद घुटने तक पानी में उतरे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, वीडियो हुआ वायरल #mauganj #viralvideo #mpnews #rewanews #bjpmla pic.twitter.com/HX7xyUpPp2
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) August 9, 2024
भारी बारिश के कारण आदिवासी बस्ती पूरी तरह से जलमग्न है पानी लोगों की घरों तक आ रहा है दरअसल पानी निकासी का रास्ता किसी निजी व्यक्ति की भूमि से होकर गुजरता है जिसके कारण भूमि स्वामी अपनी जमीन से पानी निकलने नहीं दे रहा है इसी कारण बस्ती में पानी भरा हुआ है.
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरीश गौतम खुद मौके पर पहुंच गए उन्होंने बस्ती के लोगों से बातचीत की और जल भराव की स्थिति का जायजा लिया, मौके पर गिरीश गौतम के पहुंचने की खबर लगने के बाद एसडीएम भी पहुंचे और उन्होंने पानी निकासी के लिए पंचायत को निर्देशित किया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बस्ती पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.