Citroen ने किया हर कंपनी का मुंह बंद, छोटी कारों की कीमत में मिलेगी यह कूपे एसयूवी, जानें डिटेल
Citroen ने basalt को पेश कर दिया है लेकिन जिस कीमत में इस एसयूवी को लांच किया गया है वह हर किसी को चौकाने बाला साबित हो रहा है. आइये बिस्तार से जानतें हैं
Citroen Basalt: सिट्रोएन ने अपनी पहली कूपे एसयूवी को भारत मे पेश कर दिया है. लेकिन जिस कीमत में इस एसयूवी को लांच किया गया है, वह हर किसी की चौकाने बाला साबित हो रहा है. क्योंकि कंपनी ने इस कूपे एसयूवी को मात्र 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया गया है.
आपको बता दें कि भारत मे आज हर गाड़ियों की बढ़ती हुई कीमत के हिसाब से बात किया जाए तो इस कीमत में एक छोटी कार भी नही मिल पाती. अगर सिट्रोएन बेसाल्ट की शुरुआती कीमत में बढ़ोतरी न करें तो यह एसयूवी कई गाडियों को परेशान कर सकती है.
ALSO READ: August Discount Offer: मारुति की इन गाड़ियों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में ब्रेजा भी शामिल
क्योंकि इस कीमत में आज भारत मे कोई भी बड़ी एसयूवी उपलब्ध नही है. लेकिन सिट्रोएन इस गाड़ी के शुरुआती कीमत को सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही बुक किये गए वाहनों पर लागू करेगा. इसके बाद शायद कंपनी इस कूपे एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर सकती है.
जैसा कि आपको पता है कि 7 अगस्त को टाटा ने अपने कर्व को लांच कर दिया है, और सितम्बर में डीजल और पेट्रोल वैरिएंट के कीमतों का भी खुलासा हो जाएगा. लेकिन Citroen Basalt की इस कीमत की वजह से टाटा पर कहीं न कहीं काफी दबाव देखने को मिलेगा.
ALSO READ: Tata curvv launched: इंतजार हुआ खत्म क्योंकि भारत की पहली कूपे एसयूवी हुई लांच, सामने आईं कई डिटेल
अब देखना यह कि टाटा अपनी Curvv के डीजल और पेट्रोल वैरिएंट को किस कीमत में लांच करता है.
Citroen Basalt price And Features: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने 9 अगस्त को अपनी पहली कूपे एसयूवी Basalt को लांच कर दिया है. लेकिन चौकाने बाली बात तो यह है कि इस कूपे एसयूवी को सिर्फ 7.99 लाख की शुरुआती कीमत में लांच किया गया है. जो हर किसी को चौकाने बाला साबित हो रहा है.
कीमत देखकर लगता है कि हर किसी कंपनी की नींद उड़ने बाली है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसको आप 11,001 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकतें हैं.
ALSO READ: Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की इस एसयूवी का लुक आया सामने, जानें फीचर्स और डिटेल
Citroen Basalt की इस शुरुआती कीमत को 31 अक्टूबर तक बुक किये गए वाहनों पर ही लागू किया जाएगा, जिसके बाद शायद इस कूपे एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया जाए. अब इस गाड़ी में मिलने बाले फीचर्स के बारे मे जान लेतें हैं.
Citroen Basalt फीचर्स
फ्रेंच कंपनी की इस कूपे डिजाइन बाली एसयूवी में मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कार प्ले एंड एंड्रॉयड ऑटो, थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
ALSO READ: Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar: कौन सी है आपके लिए बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स
One Comment