Mauganj News: मऊगंज जिले में भारी बारिश की चेतावनी, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश
Mauganj Weather Alert: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए किया सचेत
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है गौरतलब है कि सावन का आखिरी सप्ताह चल रहा है ऐसे में पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, भारी बारिश के चलते सभी नदी नाले तूफान पर है बांध के गेट खोलने पड़ रहे हैं इसी बीच मौसम विभाग ने मऊगंज जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक मऊगंज जिले में 14 अगस्त की शाम से 15 अगस्त के बीच भारी-भारी सो सकती है.
मऊगंज जिले में भारी बारिश का अलर्ट, कलेक्टर @DM_Mauganj ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को किया सचेत#mauganjnews #mpnews #rainalert pic.twitter.com/XScUf0aj1D
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) August 14, 2024
कलेक्टर ने सभी विभागों को किया अलर्ट
मऊगंज कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी विभागों को सचेत किया है, यह आदेश मऊगंज जिले के समस्त अनविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सहित समस्त विभागों को अलर्ट किया है.
ALSO READ: MP News: ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही 10000 की रिश्वत लेते महिला उप पंजीयक गिरफ्तार
मऊगंज कलेक्टर ने दिया दिशा निर्देश
- सभी राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अपने तहसील में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना करेंगे तथा एक दूरभाष नम्बर सभी को प्रदान करेंगे.
- यदि किसी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति होती है, तो उस क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था की जाए.
- सभी विभाग के स्टॉफ मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे, कोई भी कर्मचारी/अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडेगा.
- जिन स्थानों पर सड़क, पुल/पुलिया में जलमग्न होने की संभावना है, वहाँ पर आवागमन को वैरियर लगाकर रोका जाए.
- क्षेत्र में वार्ड/ग्राम में जल भराव की सूचना आती है, तो वहाँ पर तत्काल संबंधित अधिकारी जल निकासी हेतु योजना बनाकर कार्य करेंगे.
- जिन स्थानों पर जल भराव स्थित उत्पन्न होती है, वहाँ पर तत्काल राहत कैम्प लगाया जाए एवं उन सभी के लिए सुरक्षित स्थान पर ठहरने, भोजन, पानी आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें.
- जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति होती है, वहाँ पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्लोरिन की व्यवस्था करेंगे.
- जल भराव की स्थिति में यदि कहीं से स्वास्थ्य के संबंध में सूचना प्राप्त होती है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा राहत कैम्प लगाकर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे, अतः यदि किसी भी क्षेत्र से जल भराव की जानकारी प्राप्त होती है तो अधोहस्ताक्षरकर्ता को तत्काल सूचना देना सुनिश्चित करें.
विज्ञापन: