Mauganj News: बागेश्वर धाम से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा, सड़क पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो
मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र के चौहना गांव के समीप हाईवे में तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, बाल बाल बचे बोलेरो सबर आधा दर्जन लोग, बागेश्वर धाम से लौटते वक्त हुआ था हादसा
Mauganj News: मऊगंज जिले में उसे वक्त हादसा हो गया जब कुछ श्रद्धालु बागेश्वर धाम से वापस लौट रहे थे, इस दौरान मवेशियों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन सड़क पर ही पलट गई जिसमें सवार आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार हनुमना तहसील क्षेत्र के चौहान गांव के समीप हाईवे में एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन पलट गया, जिससे बोलेरो वाहन में सवार आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए। सूचना मिलते ही एमपीआरडीसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोलेरो वाहन में फंसे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बताया जाता है कि UP63AT8498 मैं सवार होकर मिर्जापुर के श्रद्धालु बागेश्वर धाम महाराज का दर्शन करने गए थे वापस लौटते समय जैसे ही चौहाना गांव के समीप हाईवे में पहुंचे तू सड़क में अचानक आई मवेशियों को बचाने के चक्कर में बोलेरो वाहन पलट गया हालांकि बोलेरो वाहन सवार सभी बाल बाल बच गए।