Rewa News: रीवा आईजी के निर्देश पर बंद हुआ मऊगंज जिले का यातायात थाना, जारी हुआ आदेश
रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देश पर मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश बंद हुआ मऊगंज जिले का यातायात थाना
Rewa News: रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरबार के निर्देश पर मऊगंज जिले का यातायात थाना बंद कर दिया गया है. दरअसल 15 अगस्त 2023 को मऊगंज जिले का गठन हुआ था और यातायात व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से 24 नवंबर को यातायात थाना खोला गया था. मऊगंज जिले का यातायात थाना पुलिस लाइन से ही संचालित होता था जिसमें सूबेदार अमित विश्वकर्मा को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया था.
मऊगंज जिले में 95 लाख रुपए का गांजा पकड़ा गया था जिसका खुलासा करने आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार मऊगंज पहुंचे थे और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की और अचानक से मऊगंज जिले का यातायात थाना बंद करने का फैसला ले लिया. रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देश पर मऊगंज नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने यातायात थाना बंद करने का आदेश जारी किया है.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर द्वारा 23 अगस्त को यह आदेश जारी किया गया था जिसमें उल्लेख किया गया है कि “पुलिस लाइन में पदस्थ सूबेदार अमित विश्वकर्मा मुख्यालय मऊगंज में रहकर प्रभारी, रक्षित निरीक्षक के समस्त दायित्व का निर्वहन करेंगे, फोर्स की व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था, भूमि आवंटन संबंधी कार्य, आवंटित भूमि का संधारण एवं वाहन शाखा परेड संपादन का कार्य व पुलिस लाइन से संबंधित अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे. “लेकिन यातायात संबंधी कार्य वाहन की चेकिंग आदि एवं यातायात संबंधी अन्य किसी भी कार्य को नहीं करेंगे”
ALSO READ: MP NEWS: एमपी के इन 25 जिलों में सैकड़ो शिक्षकों की जायेगी नौकरी, सरकार ने जारी किया आदेश
One Comment