Mauganj News: पुलिस ने आधी रात को खटखटाया दरवाजा तो चैन की नींद सोते मिले वारंटी, 7 को किया गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस ने वारंटियो की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने आधी रात को दविश देकर 7 वारंटियो को गिरफ्तार किया है
Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने वारंटियो की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया इस दौरान पुलिस आधी रात को वारंटी के घर पहुंची और घर में चैन की नींद सोते मिले 7 वारंटियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पेशी में हाजिर न होने पर न्यायालय ने इन सभी के खिलाफ वारंट जारी किया था.
ALSO READ: Rewa News: रीवा आईजी के निर्देश पर बंद हुआ मऊगंज जिले का यातायात थाना, जारी हुआ आदेश
मऊगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहो में दविस देकर 7 वारंटियो को गिरफ्तार किया है, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में वा एसडीओपी अंकिता सूल्या के नेतृत्व में जिले भर की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में कांबिंग गस्त चलाई गई. मऊगंज थाना प्रभारी अनिल काकडे ने अपनी पुलिस टीम के साथ अलग-अलग जगहो में दविश देकर 7 वारंटियो को गिरफ्तार किया है.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस ने अलग-अलग जगह में दविश देकर कुल साथ वारंटियो को गिरफ्तार किया है जिसमें से संतोष उर्फ लाल सोनी निवासी बहुती, अच्छे लाल सकेत निवासी दुवगवा कुर्मियांन, रंजन कोल निवासी अतरैला, सोनू मुड़हा निवासी चाकमोड़ मुड़हान टोला, मोलई कोल निवासी अतरैला, दीपक पटेल निवासी पटेहरा सहित एक महिला कुल 7 को गिरफ्तार करते हुऐ न्यायालय में पेश कर दिया है. यह सभी वारंटी न्यायालय में पेशी दौरान हाजिर नहीं हुए थे जिसकी वजह से न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था.