Jeep Compass Facelift: जीप जल्द भारत मे ला सकता है कंपास का फेसलिफ्ट, जानिए लांच डेट
अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी जीप अपने Jeep Compass Facelift को जल्द भारत मे लाने की तैयारी कर रहा है. इस गाड़ी में कई सारे अपडेटेड फ़ीचर्स मिलेंगे और इसको जल्द ही पेश भी किया जा सकता है. आइये जानतें हैं कि कब तक भारत मे लांच होगी यह एसयूवी.
Jeep Compass Facelift: अमेरिका की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी जीप अपने Jeep Compass के नए Facelift को जल्द भारत मे लाने की तैयारी कर रहा है. इस गाड़ी में कई सारे अपडेटेड फ़ीचर्स दिए जा सकतें है और शायद कुछ नए कलर ऑप्शन भी मिल सकतें हैं.
जीप इस एसयूवी को जल्द ही भारत मे पेश कर सकता है. Jeep Compass भारत मे जीप की एंट्री लेवल एसयूवी है. जिसकी कीमत भारत मे 22.73 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 38.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. भारत मे जीप की सभी गाड़ियों को प्रीमियम गाड़ियों की श्रेणी में रखा जाता है.
ALSO READ: Audi Q5 Launch Date: भारत मे कुछ ही दिन में लांच होने बाली है यह प्रीमियम एसयूवी, जानें डिटेल
भारत मे जब से इस एसयूवी को लांच किया गया है तब से इसमें कोई बड़ा अपडेट देखने को नही मिला है. और इसका असर इस गाड़ी की सेल पर भी मिलता है. इस से कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट को लाने बाली है. जिसके बाद इस गाड़ी की सेल में काफी उछाल देखने को मिल सकता है.
आइये जानतें हैं कि jeep Compass facelift कब तक भारत मे पेश की जा सकती है.
ALSO READ: Jeep Wrangler: हर मामले में कई गाड़ियों को टक्कर देती है यह एसयूवी, जानें खास बातें और कीमत
Jeep Compass facelift Launch Date
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीप भारत मे अपने एंट्री लेवल एसयूवी को सितंबर के महीने में ही पेश कर सकता है. और शायद फेस्टिव सीजन में इसकी डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी नही दी गई है.
भारत मे किसी गाड़ी का लांच फेस्टिव सीजन में होने से शुरुआत में ही सेल में काफी बूस्ट देखने को मिलती है. क्योंकि फेस्टिव सीजन में सभी गाड़ियों की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिलता है.
ALSO READ: Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की थार रॉक्स लेने का इंतजार करना चाहिए या नही, जानें डिटेल
Jeep Compass Facelift Price
जीप की इस 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के कीमत की बात करें तो फेसलिफ्ट के साथ इस गाड़ी में कई चेंज देखने को मिलेंगें और कई सारे फ़ीचर्स भी दिए जा सकतें है. इसलिए इस एसयूवी के कीमत में भी थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
One Comment