Rewa Weather: रीवा मऊगंज सहित संभाग के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज सहित संभाग के सीधी सिंगरौली सतना जिले में दो दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Rewa Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है कई जिलों में बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है नदी नाले उफान पर हैं और बांध के गेट खोलने पड़ रहे हैं, इसी बीच मौसम विभाग ने रीवा संभाग में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जब से मानसून की शुरुआत हुई है तब से झमाझम बारिश हो रही है मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का कोटा तो पूरा हो चुका है लेकिन अभी प्रदेश में बोनस बारिश देखने को मिल रही है और लगातार कई स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिवेट हो रहे हैं जिसके चलते संपूर्ण विंध्य क्षेत्र में सोमवार से जोरदार बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़िए
- MP Police SI Bharti 2024: मध्य प्रदेश में 5 साल बाद होने जा रही सब इंस्पेक्टर की भर्ती, शुरू हुई तैयारी
- Rewa News: रीवा और सतना रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित, कई ट्रेनें हुई निरस्त
- REWA NEWS – रीवा में नए ओवर ब्रिज के उद्घाटन के बाद जाम के झाम में फंसे शहरवासी
बंगाल की खाड़ी में एक स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिवेट हुआ है जिससे रीवा सहित विंध्य के सभी जिलों में जोरदार बारिश होगी, मौसम विभाग ने 16 व 17 सितंबर को रीवा सहित संभाग के सीधी, सतना, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर जिले में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, इस दौरान जिले में तेज हवा व गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
सितंबर का दूसरा पखवाड़ा शुरू होते की विंध्य में मौसम बदलने लगा है, रविवार को धूप छांव के बीच दिन का अधिकतम तापमान 31.4 व न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा, न्यूनतम तापमान में गिरावट से रात के मौसम में ठंडक घुल गई है.
One Comment