Mauganj News: पंचतत्व में विलीन हुआ मऊगंज का लाल संदीप पाण्डेय, विधायक प्रदीप पटेल ने दिया अर्थी को कंधा
CAF Jawan Sandeep Pandey Mauganj: मऊगंज का लाल संदीप पाण्डेय पंचतत्व में विलीन हो गया, आज छत्तीसगढ़ से पार्थिव शरीर मऊगंज पहुंचा जहां विधायक प्रदीप पटेल ने अर्थी को कंधा दिया
Mauganj News: मऊगंज का लाल संदीप पाण्डेय आज पंचतत्व में विलीन हो गया है, देर रात छत्तीसगढ़ से सीएएफ जवान संदीप पांडेय का पार्थिव शरीर मऊगंज पहुंचा, जहां सम्मान के साथ अंतेष्टि की गई. वही मऊगंज के क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल ने अर्थी को कंधा दिया, इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और नम आंखों से अंतिम विदाई दिया.
दरअसल बुधवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सीएएफ में पदस्थ जवानों के बीच हुए विवाद में फायरिंग से विंध्य क्षेत्र के दो जवानो का निधन हो गया तो वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे, गंभीर रूप से घायल हुए संदीप पाण्डेय को भी अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
कैंप के भीतर साथी जवान द्वारा की गई फायरिंग की इस घटना में मऊगंज घुरेहटा निवासी संदीप पाण्डेय व मैहर के पोड़ी गांव निवासी रूपेश पटेल की मौत हो गई, जबकि घटना में रीवा के ही अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल नाम के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुये हैं, जानकारी के अनुसार रायगढ़ के पुसौर के रहने वाले आरोपी जवान अजय सिदार ने आपसी विवाद के चलते सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग करती थी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में अब भगवान भी नहीं है सुरक्षित, मंदिर से गायब हुई शिवलिंग
2008 में हुई थी CAF में भर्ती
संदीप पाण्डेय 2008 में भर्ती हुए थे जिनके एक बेटा और एक बेटी है, बेटा अंश पाण्डेय की उम्र 10 साल है जो कक्षा चार में पढता है वही बेटी अंजलि पाण्डेय की उम्र 11 वर्ष है जो कक्षा 5 में पढ़ती है. अंतिम बार संदीप पाण्डेय 18 अगस्त को 1 दिन की छुट्टी में आए थे और 19 अगस्त को ड्यूटी के लिए रवाना हो गए.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में मचा बवाल, पुलिस वालों ने प्लास से उखाड़ ली ब्राह्मण की शिखा