Maruti Car Discount: मारुति की इस 7 सीटर कार में मिल रहा पहली बार डिस्काउंट, जानें डिटेल
अगर आप एक प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी लेना चाहतें हैं तो Maruti Invicto एक बेहतर विकल्प हो सकती है क्यों कि मारुति की इस एमपीवी में ( Maruti Car Discount) डिस्काउंट भी दे रही है और इस एमपीवी के लिए इंतजार भी नही करना पड़ेगा. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Maruti Car Discount: अगर आप कार के शौकीन हैं और अपनी फैमिली के लिए काफी कंफर्ट बाली एमपीवी खरीदना चाहतें हैं तो मारुति की प्रीमियम 7 सीटर एमपीवी में 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हम बात कर रहें हैं Maruti Invicto के बारे मे, जिसमे कंपनीं की तरफ से तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप इस डिस्काउंट (Maruti Car Discount) का फायदा उठाना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि इस प्रीमियम एमपीवी में कितना डिस्काउंट मिल रहा है तो आइये डिटेल से जानते हैं.
ALSO READ: Maruri Suzuki Dzire: आखिर कब होगी लांच मारुति की पॉपुलर सेडान मारुति डिजायर, जानें डिटेल
मारुति कार में मिल रही छूट ( Maruti Car Discount)
मारुति सुजुकी की सबसे प्रीमियम एमपीवी कार इनविक्टो में कंपनीं डिस्काउंट दे रही है. अगर इस डिस्काउंट आफर की बात करें तो इस प्रीमियम एमपीवी में 30,000 का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा भी शोरूम मे बात करके थोड़ा बहुत और डिस्काउंट ले सकतें है.
ALSO READ: Skoda Kylaq Launch Date: सोनेट, नेक्सन और वेन्यू को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही स्कोडा की यह एसयूवी
Toyota Innova Hycross से कितनी अलग है Maruti Invicto
आप को बता दें कि टोयोटा की इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली एमपीवी इंनोवा हाईक्रॉस है. इस एमपीवी के सेल को देखते हुए मारुति ने भी इस एमपीवी के री-बैज वर्जन को लाने का प्लान बनाया और लांच भी कर दिया. लेकिन यह गाड़ी घरेलू बाजार में टोयोटा के इनोवा हाईक्रॉस की तरह सेल,
के मामले में उतनी कामयाब नहीं हो पाई. क्योंकि भारतीय ग्राहक के लिए मारुति प्रीमियम गाड़ियों के लिए नहीं जाना जाता. मारुति भारत में उन कारों के लिए जाना जाता है, जो काफी बजट फ्रेंडली है. इसीलिए भारत में मारूति की गाड़ियों की काफी डिमांड है, और लोग मारुति की गाड़ियों पर भरोसा भी करते हैं.
2 Comments