Thar Roxx Booking And Delivery Date: इस दिन से चालू होगी थार रॉक्स की बुकिंग, जानिए कब से मिलेगी डिलीवरी
घरेलू बाजार के लिए महिंद्रा ने थार रॉक्स को 15 अगस्त को लांच किया था जिसकी अब तक ऑफशियली बुकिंग चालू नही की गई. आइये जानतें हैं कि इस एसयूवी की बुकिंग कब चालू होगी और इसकी डिलीवरी (Thar Roxx Booking And Delivery Date) कब से मिलना शुरू होगी.
Thar Roxx Booking And Delivery Date: घरेलू बाजार की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी फाइव डोर थार महिंद्रा रॉक्स (Mahindra Roxx) को लॉन्च कर दिया था, लेकिन अभी तक इस गाड़ी की ऑफिशियल बुकिंग को चालू नहीं किया गया.
हालांकि कुछ डीलर इसको अनऑफिशियली तरीके से बुक कर रहे थे अगर आप भी इस गाड़ी को लेने की इच्छा रखते हैं और इसे बुक कराना चाहते हैं तो इस गाड़ी की ऑफिसियल बुकिंग जल्द शुरू होने बाली है और जल्द ही इस एसयूवी की डिलीवरी भी मिलना शुरु हो जाएगी.
ALSO READ: Maruti Dzire Teaser: मारुति ने डिजायर के टीजर को किया जारी, बस कुछ ही दिनों में हो सकती है लांच
कब शुरू होगी महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग शुरू (Mahindra Thar Roxx Booking)
महिंद्रा ने पिछले महीने 15 अगस्त को अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी महिंद्रा थार रॉक्स को लांच कर दिया था. जिसके बाद से इसके कई ग्राहक ऐसे हैं जो इसकी बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहें हैं.
अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदना चाहतें हैं और बुक कराना चाहतें हैं तो Mahindra Thar Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी. जहां आप ऑफिसियल तरीके से इस गाड़ी को बुक कर सकेंगे.
महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी कब मिलेगी (Mahindra Thar Roxx delivery)
अगर आप महिंद्रा थार रॉक्स लेना चाहतें हैं तो इस एसयूवी की 3 अक्टूबर 11 बजे सुबह से बुकिंग शुरू होगी और अक्टूबर के आखिर से डिलीवरी मिलना शुरु हो सकती है.
One Comment