Rewa News: रीवा में छात्राओं को मर्सिडीज़ का सपना दिखाने वाली स्मार्ट वैल्यू कंपनी पर दर्ज हुआ मामला
रीवा में भोली-भाली छात्राओं को नौकरी और मर्सिडीज़ का सपना दिखाने वाली चिटफंड कंपनी स्मार्ट वैल्यू के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Rewa News: रीवा में छात्राओं को नौकरी और मर्सिडीज़ का सपना दिखाने वाली चिटफंड कंपनी स्मार्ट वैल्यू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इसी के साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिससे इस पूरे गोलमोल के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि पिछले दिनों छात्राओं ने पुलिस से चिटफंड कंपनी स्मार्ट वैल्यू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, स्मार्ट वैल्यू कंपनी द्वारा छात्र-छात्राओं को नौकरी का झांसा दिया गया था. उनसे कप्यूटर कोर्स के नाम पर 16-16 हजार रुपए जमा करवाए थे, कंपनी के खिलाफ शिकायत लेकर दो दिन पूर्व छात्र समान थाने आए थे. पीड़िता लक्ष्मी विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने स्मार्ट वैल्यू कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, आरोपी मुनिराज विश्वकर्मा व निर्मल कुमार को प्रथम दृष्ट्या इस मामले में नामजद किया गया है.
विज्ञापन:

ALSO READ: Ladli Behna Yojna: लाडली बहनों के खातें में नही पहुंची 23वीं क़िस्त, क्या मिलेंगे ज्यादा पैसे?
ठगी के मामले का आरोपी मुनिराज विश्वकर्मा पिता सत्यनारायण विश्वकर्मा निवासी भटलो थाना बिछिया को सोमवार की रात पुलिस ने गांव के समीप घेराबंदी कर पकड़ लिया, पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई, जिससे अब चिटफंड कंपनी के संबंध में पूछताछ की जा रही है, उसको मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है,
एक आरोपी निर्मल कुमार अभी फरार है, उसकी पुलिस तलाश कर रही है. प्रारंभिक जांच में कुछ अन्य कर्मचारियों की भूमिका सामने आई है, जिनकी तस्दीक की जा रही है, थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि जांच में जिनकी भूमिका सामने आएगी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई भी की जायेगी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के इन गांवों में हुई भारी ओलावृष्टि, किसानो की फसल चौपट वीडियो वायरल