MP News: मध्य प्रदेश में यहां बन रही हाईटेक गौशाला, 10 हजार से अधिक निराश्रित गोवंशों को मिलेगा आश्रय
मध्य प्रदेश के भोपाल में शुरू होने जा रही प्रदेश की सबसे हाईटेक गौशाला, 10 हजार से अधिक निराश्रित गोवंशों को मिलेगा आश्रय
MP News: मध्य प्रदेश में सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को आश्रय देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश भर में गौशाला के साथ-साथ गोवंश अभ्यारण की भी शुरुआत की गई है इसी क्रम में मध्य प्रदेश में एक हाईटेक गौशाला शुरू होने जा रही है, जिसमें 10 हजार से अधिक निराश्रित गोवंशों को आश्रय मिल सकेगा यह गौशाला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया क्षेत्र के बरखेड़ी अब्दुल्ला में शुरू होने जा रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर इस हाईटेक गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हुआ है जिसके संबंध में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है की गौशाला का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा जिसमें भोपाल के साथ-साथ आसपास के शहरों और क्षेत्र से सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को लाकर रखा जाएगा.
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि शुरुआती दिनों में इस गौशाला में 2000 गायों को रखने की क्षमता होगी इसके बाद इसे बढ़ाकर इसमें 10000 से अधिक निराश्रित गोवंशों को रखने की क्षमता होगी.
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गौ माता की सुरक्षा और सेवा को लेकर एक बड़ी और अहम पहल की शुरुआत की है जो भोपाल के साथ-साथ इंदौर और ग्वालियर में भी लागू की जाएगी जिसमें सड़कों पर घूम रही गौ माता को गौशाला में रखकर उन्हें आश्रय दिया जाएगा इसी के साथ ही उनकी निरंतर देख रेख भी की जाएगी, इस योजना के माध्यम से न सिर्फ गोवंशों को सहारा मिलेगा बल्कि सड़कों पर होने वाले हादसों में भी रोक लगाई जा सकेगी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में भ्रष्टाचार का अनोखा खेल, सरकारी खजाने से लुट गए 3 करोड़ रुपए
One Comment