MP News: चलती ट्रेन में यात्री को जहरीले सांप ने काटा, बोगी में मची भगदड़
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला आया सामने चलती ट्रेन में यात्रियों को जहरीले सांप ने काटा
MP News: अब तक सांप काटने के मामले जमीन पर ही सुनने को मिलते थे लेकिन सांप काटने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए, दरअसल चलती ट्रेन में एक यात्री को जहरीले सांप ने काट लिया इसके बाद ट्रेन की बोगी में भगदड़ मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पहले की बताई जा रही है जहां डबरा रेलवे स्टेशन के समीप अचानक एक यात्री को जहरीले सांप ने काट लिया, दरअसल भोपाल जाने के लिए ट्रेन में बैठे यात्री भगवान दास के समीप एक झोला रखा हुआ था जिसमें से अचानक एक जहरीला सांप बाहर आता है और भगवान दास को काट लेता है.
ALSO READ: Rewa Breaking: रीवा में राज्यपाल मंगू भाई पटेल का प्लेन हुआ खराब, भोपाल जाना कैंसिल
ट्रेन में सांप की खबर से बोगी में भगदड़ मच जाती है लोग इधर-उधर भागने लगते हैं जिसकी सूचना आरपीएफ को लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को शांत करवाते हैं, इस घटना के बाद यात्री भगवान दास की हालत बिगड़ने लगती है जिसके बाद उन्हें तत्काल ग्वालियर रेलवे स्टेशन में उतार कर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया जाता है.
काफी देर तक चले इलाज के बाद फिलहाल अब यात्री भगवान दास की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है वही ट्रेन की बोगी में घूम रहे जहरीले सांप को भी रेस्क्यू कर लिया गया है फिलहाल अभी भी यात्री भगवान दास अस्पताल में एडमिट है.
One Comment