Mauganj News: मऊगंज में फिर हुआ हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी
Mauganj Accident News: मऊगंज जिले में श्रद्धालुओं से भारी कार डिवाइडर से टकराकर पलटी बाल बाल बचे का कार सबार

Mauganj News: मऊगंज जिले में श्रद्धालुओं से भारी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई पर कार सवार बाल-बाल बच गए.यह पूरा हादसा जिले के मऊगंज और शाहपुर थाना क्षेत्र के सीमा लगने वाले खेखा नदी के समीप हुआ है.
बताया जाता है कि कार क्रमांक PY-05-L-7833 मे सवार होकर दो महिला और दो पुरुष कर्नाटक से काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस दर्शन करने जा रहे थे, इसके बाद उन्हें प्रयागराज गंगा स्नान करने और बाद में वहां से अयोध्या भगवान श्री राम की जन्मभूमि दर्शन करने जाना था पर जैसे ही कार मऊगंज जिले के बिछरहटा मोड के पहले मऊगंज थाना की सीमा खेखा नदी के समीप पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
सूचना मिलते ही एमपीआरडीसी की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और कार मे फसे सभी महिला पुरुष को बाहर निकाला, माना जा रहा है कि लंबा सफर होने की वजह से कार चालक को नीद लग गई, जिसकी वजह से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हालांकि उस समय सड़क से कोई दूसरा वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल की भूमि पर गरजा बुलडोजर, आंखों में आंसू और ठेलिया में गृहस्थी
One Comment