Madhya Pradesh
Accident News MP : बस ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर, 11 यात्री घायल
Accident News MP : धार जिले के धामनोद इलाके में सोमवार रात करीब 1.30 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूडी चौराहे के पास शनि मंदिर के सामने एक यात्री बस ने मिनी ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मिनी ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह दुकान के शटर से जा टकराया। बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नासिक से भीलवाड़ा जा रही बस RJ 06, PA 7011 ने अपने आगे चल रहे मिनी ट्रक MH 18, BG 6222 को टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब बस एक मिनी ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। बस से टकराने के बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुकान का शटर तोड़ता हुआ अंदर घुस गया।