Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना विकासखंड अंतर्गत इन गांव में खोला जाएगा आदि सेवा केंद्र, तैयार हुए 50 कर्मयोगी
मऊगंज जिले के हनुमना जनपद सभागार में आयोजित दो दिवसीय आदि कर्मयोगी प्रशिक्षण का समापन हो गया, इस प्रशिक्षण की शुरुआत 12 सितंबर से हुई थी

Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना जनपद सभागार में आयोजित दो दिवसीय आदि कर्मयोगी प्रशिक्षण का समापन हो गया, इस प्रशिक्षण की शुरुआत 12 सितंबर से हुई थी, दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा गुमनाम जिंदगी जी रहे, आदिवासियों को नई पहचान और तमाम तरह की योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. लेकिन इसके बाद भी आदिवासी वर्ग योजनाओं से वंचित रह जाता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा इनके उत्थान के लिए आदि कर्मयोगी योजना का शुभारंभ किया गया है.
मऊगंज जिले के हनुमना विकासखंड अंतर्गत जनजाति अंचलों में सर्वांगीण विकास के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई थी, इस प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक स्तरीय प्रोसेस लैब में चयनित 50 कर्मयोगी हनुमना विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत 140 गावों में जाकर आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ेंगे, इसके अलावा हर एक पंचायत में एक “आदि सेवा केंद्र” खोला जाएगा, जहां विभागीय कर्मयोगी बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

ALSO READ: पत्नी को पड़ोसी से हुआ प्यार, पति ने बताया जान का खतरा, शादी कराने की लगाई गुहार
प्रोसेस लैब में तैयार हुए 50 कर्मयोगी
हनुमान जनपद सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दौरान प्रोसेस लैब में 50 से अधिक कर्मयोगी तैयार हुए हैं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें विभिन्न विभाग जैसे की पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातिया कार्य, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए.
गांव में खोले जाएंगे आदि सेवा केंद्र
जनपद पंचायत हनुमना के सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर सर्वेश सिंह गहरवार महिला एवं बाल विकास विभाग, सच्चिदानंद द्विवेदी विकासखंड समन्वयक पंचायत विभाग, सत्यम त्रिपाठी कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशिक्षण में आए कर्म-योगियों को प्रशिक्षित किया और योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
मास्टर ट्रेनर के द्वारा बताया गया कि शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए हनुमना ब्लॉक की चयनित पंचायत के 140 गांव में “आदि सेवा केंद्र” खोला जाएगा, जहां विभागीय कर्मयोगी बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे और यही से उनके विकास के लिए कार्य योजना भी बनेगी.

ALSO READ: MP Board Scooty Yojana 2025: रीवा और मऊगंज जिले के 248 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी
दो दिवसीय प्रशिक्षण में तैयार हुए 50 कर्मयोगी
दो दिवसीय कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय प्रोसेस लैब में 50 कर्मियों को तैयार करने के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए थे, जिसमें से महिला बाल विकास से सर्वेश सिंह गहरवार, सच्चिदानंद द्विवेदी, विकासखंड समन्वयक पंचायत विभाग सत्यम त्रिपाठी कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद रहे.
इसके अलावा वन विभाग परिक्षेत्र हनुमना से राकेश मिश्रा, अनूप कुमार त्रिपाठी, शिवेंद्र प्रसाद द्विवेदी, शुभम कुमार त्रिपाठी, राकेश पांडे, ओमवती सिंह, रविराय सिंह, अवनीश कुमार यादव, सभा नारायण यादव, रामजी यादव, ज्योति बारी, राकेश मिश्रा, दीपिका मुजाल्दे, पूजा सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक समदरिया, तरुणेन्द्र कुमार मिश्रा सहित 50 कर्मयोगी ने दो दिवसीय प्रशिक्षण में हिस्सा लिया.
ALSO READ: MP News: BJP विधायक के भतीजे ने पूर्व मंत्री पर ठोका मानहानि का दावा





