Madhya Pradesh

पत्नी को पड़ोसी से हुआ प्यार, पति ने बताया जान का खतरा, शादी कराने की लगाई गुहार

MP Singrauli News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक युवक अपने पत्नी के प्रेम प्रशंग से परेशान होकर पुलिस के पास जा पहुँचा और पत्नी की प्रेमी के साथ शादी करवाने की गुहार लगाई है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली से आप सभी को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति अपने पत्नी के प्रेम प्रशंग से परेशान होकर पुलिस के पास जा पहुँचा और पुलिस से पत्नी की प्रेमी से शादी करवाने की गुहार लगाई है. जिसके लिए उसने थाने में बाकायदा आवेदन भी दिया है. आवेदन में पीड़ित पति ने अपने जान का खतरा भी बताया है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

4 बच्चों के बाद भी पत्नी का प्रेम प्रसंग

मीडिया रिपोट्स के अनुसार सिंगरौली जिले के बैढ़न थाने के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले व्यक्ति संतोष ने अपनी पत्नी पर संगीन आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है कि उसके 4 बच्चे होने के बाद भी उसकी पत्नी पूजा का पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति राजेश वर्मा के साथ प्रेम प्रशंग चल रहा है.

ALSO READ: MP News: BJP विधायक के भतीजे ने पूर्व मंत्री पर ठोका मानहानि का दावा

आवेदन में संतोष ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि जब भी वे जब काम पर जाता है तो, पत्नी राजेश से फोन पर बात करती है. पति ने दावा किया की पत्नी कहती है कि, वह पड़ोस में रहने वाले राजेश वर्मा के साथ रहना चाहती है. उसने कई बार धमकी भी दी. कि यदि उसने दोनों के मिलने-जुलने का विरोध किया तो, जान से हाथ धोना पड़ सकता है.

ALSO READ: MP BJP में परिवारवाद को लेकर उठाया गया सख्त कदम, मंत्री- सांसद और विधायक के संबंधियों से ले लिया इस्तीफा

पति ने बताया जान का खतरा

पीड़ित पति ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा कि पत्नी का उत्तर प्रदेश में रहने वाले राजेश कुमार वर्मा से अवैध संबंध है. राजेश कुमार वर्मा पड़ोस में रहता है. और उसके काम पर जाने के बाद राजेश घर आ जाता है. मैंने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नहीं है.

ALSO READ: MP Board Scooty Yojana 2025: रीवा और मऊगंज जिले के 248 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी

पति ने दावा किया कि उसकी पत्नी को समझाया तो हंगामा कर दिया. इसका वहां खड़े लोगों ने वीडियो भी बना लिया. जो अब वायरल हो रहा है. उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से खुद के जान का खतरा बताते हुए पुलिस से गुहार लगाई है. और कहां है कि पत्नी की पड़ोसी से ही शादी कर दी जाए. फिलहाल पुलिस  ने आवेदन ले लिया है और आरोपों की जांच कर रही है

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!