African Mahogany Farming: किसान का दावा बेटी की शादी करवा देगा यह पेड़….. मात्र 12 साल में करोड़पति बना देगी यह खेती
African Mahogany Farming मात्र 12 साल में करोड़पति बना देगी अफ्रीकन महोगनी की खेती किस ने किया दावा वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरस
African Mahogany Farming: पैसे की जरूरत तो सभी को होती है कुछ लोग नौकरी और बिजनेस से कमाते हैं तो कुछ लोग खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं पर आज हम एक ऐसी खेती की बात करने वाले हैं जो आपको करोड़पति बना सकती है. हाल ही में किसान फार्मिंग नाम के एक चैनल के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया गया है इस वीडियो में किसान अफ्रीकन महोगनी (African Mahogany Farming) को पैसे का पेड़ बता रहा है.
यह उत्तर प्रदेश के मेरठ के किसन है जो अपनी खाली पड़ी जमीन में अफ्रीकन महोगनी का पेड़ लगा रहे हैं. किसन का दावा है कि अगले 12 साल में यह महोगनी का पेड़ तैयार हो जाएगा और बाद में इस पेड़ को बेचने पर 20 से 25 हजार रुपए तक एक पेड़ का मिल सकता है.
अफ्रीकन महोगनी है यह पेड़ – African Mahogany Farming
इस वीडियो में अफ्रीकन महोगनी के पेड़ के बारे में बताया गया है. यह पेड़ सिर्फ पानी देने पर ही तैयार हो जाता है वैसे इस पेड़ के लिए पथरीली जमीन अधिक उत्तम मानी जाती है लेकिन अगर उपज वाली जमीन पर भी इसकी खेती की जाए तो फसल बढ़िया तैयार होती है. किसान ने दावा किया है कि अफ्रीकन महोगनी का एक पेड़ आपको 12 साल बाद 20 से 25 हजार रुपए तक दे सकता है.
पेड़ काटने के लिए नहीं लेनी होती परमिशन
अफ्रीकन महोगनी का पेड़ ऐसा है कि तैयार होने के बाद अगर आप इस पेड़ को काटते हैं तो किसी भी प्रकार की कोई परमिशन की जरूरत नहीं होती है. इसे आप बेझिझक काट सकते हैं इस पेड़ की लकड़ी इतनी महंगी बिकती है कि यह आपको 12 साल में ही करोड़पति बना सकती है. महोगनी की लकड़ी कई विशेष तरह के फर्नीचर इत्यादि बनाने के लिए उपयोग में लाई जाती है.
बेटी की शादी करवा देगा अफ्रीकन महोगनी!
किसान फार्मिंग नाम के इंस्टाग्राम चैनल से वीडियो शेयर करते हुए किसान ने बताया है कि अगर इस पेड़ को 12 से 15 साल बाद काटा जाए तो इससे इतने पैसे मिलेंगे की बेटी की शादी आराम से हो सकती है. किसान ने इसे पैसों का पेड़ भी बताया है.
View this post on Instagram
करोड़पति बन सकती है अफ्रीकन महोगनी की खेती
African Mahogany Farming बेहद ही फायदे का सौदा साबित हो सकती है क्योंकि इसे तैयार करने के लिए सिर्फ पानी देने की जरूरत होती है. यह फसल पथरीली जमीन के लिए बेहद उत्तम मानी जाती है. लेकिन अगर उपज वाली भूमि है तो वहां भी इसकी खेती हो सकती है अगर कोई भी किसान अपनी खाली पड़ी जमीन में 200 से 300 की लगभग अफ्रीकन महोगनी का पेड़ लगता है तो मात्र 12 से 15 साल में करोड़ों रुपए की कमाई हो सकती है.
One Comment