Rewa News: मऊगंज के बाद रीवा जिले में आकाशीय बिजली का कहर, तीन की मौत
रीवा जिले में अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने तीन लोगों की जान ले ली है, यह पूरा मामला जिले के त्योंथर क्षेत्र में देखने को मिला है
Rewa News: मऊगंज जिले के बाद अब रीवा जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत की खबर है, बता दे की एक दिन पूर्व मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली की घटना देखने को मिली थी जहां अलग-अलग जगह में आकाशीय बिजली गिरने से कुल तीन लोगों की मौत हुई थी और चार लोग घायल हुए थे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, तीन की मौत चार घायल
मऊगंज के बाद रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली का कहर दिखा है जहां बारिश के साथ-साथ अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने एक ही गांव में तीन लोगों की जान ले ली, यह हादसा सोहागी थाना क्षेत्र के सोनौरी चौकी के डीह गांव में हुआ है.
इस हादसे में लक्खू केवट उम्र 37 वर्ष, नंदलाल माझी उम्र 45 वर्ष और अजय कुमार केवट उम्र 16 वर्ष की मौत हुई है, जिसमें से लक्खू केवट अपने खेत में काम कर रहे थे वहीं नंदलाल मांझी नदी में मछली पकड़ने गए थे और नदी के समीप ही 16 वर्षी अजय कुमार केवट खड़ा था तभी आकाशी बिजली गिरी और तीनों चपेट में आ गए जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
One Comment