Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में इस दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, सुरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर
रीवा सहित मऊगंज जिले की इस दिन बंद रहेगी शराब, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया था आदेश
Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले के सुर प्रेमियों के लिए बुरी खबर है क्योंकि यहां की सभी शराब दुकान बंद रहेगी, रीवा सहित मऊगंज जिले की शराब दुकानो को बंद करने के लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने पूर्व में आदेश जारी किया था पर अब वह तिथि नजदीक आ रही है.
ALSO READ: Rewa News: मऊगंज जिले में जंगल विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध आरा मशीन को उखाड़ ले गए अधिकारी
दरअसल लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता रीवा सहित प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में 4 जून तक प्रभावशील है. जिसकी वजह से मतदान के 24 घंटे पहले और मतगणना के दिन शराब दुकान बंद करने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया था. रीवा जिले में 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ था और 4 जून को मतगणना होनी है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के आदिवासियों को मोहन यादव का बड़ा तोहफा, यह प्रकरण समाप्त करेगी सरकार
रीवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Rewa Lok Sabha constituency) की मतगणना रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में 4 जून को सुबह से संपन्न होगी. मतगणना दिनांक 4 जून को रीवा सहित मऊगंज जिले में शराब की बिक्री भंडारण और परिवहन पर प्रतिबंध को लेकर कलेक्टर ने पूर्व में ही आदेश जारी किया है. जिसकी वजह से रीवा सहित मऊगंज जिले में 4 जून को शराब दुकाने बंद रहेगी.
ALSO READ: Satna News: सतना जिले में 93 लाख का गेहूं घोटाला, डीएम नान के नाम से बनी थी फर्जी आईडी