Madhya Pradesh

MP School Holiday News: मध्य प्रदेश में सभी स्कूलों में हुई छुट्टी की घोषणा स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

MP School News: 22 जनवरी 2024 को मध्य प्रदेश की सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

MP School Holiday News: मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय और प्राइवेट विद्यालय के अवकाश को लेकर बाद अपडेट सामने आया है. गौरतलाप है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसको लेकर पूरे देश भर में उत्सव मनाया जाएगा. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस और प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा. जिसको दृष्टिगत रखते हुए 22 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश की स्कूलों में अवकाश रखा गया है.

यह आदेश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके पहले भी एक आदेश जारी किया था जिसमें मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को समस्त शराब की दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेंगी. इसी के साथ ही अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी शुष्क दिवस (MP Dry Day) रखने की घोषणा की है.

MP Dry Day 2024: “राम आएंगे” तो एमपी में भी बंद रहेंगे मयखाने, जारी हुआ आदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के समय को 17 लाख वर्ष बीत गए हैं. लेकिन उसे समय की घटनाएं ऐसी लगती हैं जैसे कल की बात हो. डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने 2 हजार वर्ष पहले अपने काल में अयोध्या का जीर्णोद्धार करवाया था और आज वह समय दोबारा आ गया है. जब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला को फिर से गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा.

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश में जोरो-शोरो से तैयारियां जारी है. 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में मदिरा और शराब में प्रतिबंध रहेगा. इसी के साथ ही संपूर्ण मीट की दुकान भी बंद रहेंगी. अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है.

MP School Holiday News

Rewa Airport: एअर कनेक्टिव्हिटी से जुडेगा विंध्य, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!