Mauganj News: अवैध नशा कारोबार पर मऊगंज पुलिस का एक और बड़ा प्रहार
मऊगंज जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ नईगढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लंबे अरसे से पुलिस को चकमा दे रहे कुख्यात गांजा तस्कर को 2.5 किलो गांजा एवं नगद रुपए सहित किया गिरफ्तार

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में अवैध नशा कारोबार पर पुलिस ने एक और बड़ा प्रहार करते हुए अवैध गांजा का कारोबार करने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचाया है. पिछले दिनों नशीली कफ सिरप तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी और एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
ALSO READ: बैतूल लोकसभा सीट बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद बेटे को मिला टिकट
मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मऊगंज अंकित सुल्या के निर्देश पर नईगढ़ी पुलिस ने यह कार्यवाही की है.
नईगढ़ी पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए लंबे अरसे से गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त कुख्यात गांजा तस्कर संसारी लाल जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा एवं नगद रुपए भी जब्त किया है. जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत ₹25000 आंकी गई है.
मऊगंज जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता #MPNews #Mauganj #MauganjPolice pic.twitter.com/Z7qudWwOuI
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 14, 2024
गिरफ्तार किया गया आरोपी नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 13 का निवासी बताया जा रहा है जो लंबे अरसे से पुलिस को चकमा देकर जिले में अवैध नशे के कारोबार को अंजाम दे रहा था जिसके विरुद्ध पूर्व में भी संबंधित थाने में अपराध पंजीबद्ध हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है. वहीं पूरे जिले में तेजी से फल-फूल रहे अवैध नशे के कारोबार को नियंत्रित करने की दिशा में एसडीओपी अंकिता सुल्या ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है.