Mauganj News: मऊगंज जिले में सीएम राईज स्कूल कैंपस से कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण का प्रयास
CM Rise School Mauganj: मऊगंज सीएम राईज स्कूल कैंपस से कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण का प्रयास,परिजन पुलिस थाना पहुंचकर लिखाई रिपोर्ट
Mauganj News: मऊगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सीएम राईज स्कूल कक्षा चार में पढ़ने वाले बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की गई, जिसकी रिपोर्ट मऊगंज पुलिस थाने में परिजनों ने दर्ज करवाई है विद्यालय से छात्र के अपहरण करने की कोशिश की खबर चलते ही हड़कंप मच गया अब पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल 14 सितंबर को परिजनो ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शिकायती पत्र सौपते हुए पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है, परिजनो ने पुलिस को बताया की मै मऊगंज वार्ड क्रमांक 12 निवासी हू मेरा पुत्र अभिराम तिवारी पुत्र ऋषि तिवारी जो सीएम राईज स्कूल मऊगंज कक्षा चार में पढता है, कल 13 सितंबर को वह विद्यालय पढ़ने आया था.
ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹25000 की रिश्वत लेते नप गए जनपद सीईओ
लंच के समय विद्यालय के पीछे की तरफ अकेले खेल रहा था तभी दो युवक आए और उसे अपने पास बुलाया बच्चा डर कर भागने लगा तो गिर गया, तब दोनों बच्चे को उठाकर किनारे ले जाकर गमछे से उसका मुंह बांध दिए, गनीमत रही कि इस विद्यालय में बच्चों के परिवार की दो छात्राएं भी पढ़ती थी जिन्होंने बच्चों के रोने की आवाज सुनकर दौड़ लगाई और शोर शराबा किया.
इसके बाद दोनों युवक बच्चे को छोड़कर भाग निकले. बच्चा शाम को घर पहुचकर घटना की जानकारी दी इसके बाद परिजन 14 सितंबर को पुलिस थाना मऊगंज में रिपोर्ट लिखाई है, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है.
मऊगंज जिले में शासकीय सीएम राइज विद्यालय से कक्षा 4 में पढ़ने वाले बच्चे के अपहरण की कोशिश, परिजनों ने लिखाई रिपोर्ट#MPNews #mauganj #mppolice #CMMohanYadav pic.twitter.com/rG7iix56u2
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) September 14, 2024
पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात यह है कि बच्चों ने बताया कि जिन लोगों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की वह सभी स्कूल ड्रेस की शर्ट में थे जबकि पैंट स्कूल ड्रेस से मिलान नहीं कर रहा था, बच्चों के इस बयान से पुलिस अब स्कूली बच्चों द्वारा शरारत करने की आशंका भी जाहिर कर रही है फिलहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है और जांच पूरी होने के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी.
ALSO READ: MP RTO TRANFER LIST – मध्य प्रदेश आरटीओ तबादला सूची, देर रात जारी हुई लिस्ट
One Comment