Business News

 Bajaj Pulsar NS400Z Launched: भारतीय बाजार में बजाज ने इस पॉवरफुल बाइक को किया लांच, जानिए कीमत और डिटल्स

भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर सीरीज की सबसे बडी और पॉवरफुल बाइक को लांच कर दिया है. आइये इस बाइक की कीमत और डिटल्स के बारे में जान लेतें हैं

Bajaj Pulsar NS400Z Launched: देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर सीरीज की सबसे ज्यादा सीसी और सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक Pulsar NS400Z को लांच कर दिया है. बजाज पहले भी भारतीय बाइक मार्केट में कई तरह की पल्सर सीरीज को लांच कर चुका है.

 Bajaj Pulsar NS400Z Launched: भारतीय बाजार में बजाज ने इस पॉवरफुल बाइक को किया लांच, जानिए कीमत और डिटल्स

पल्सर सीरीज कंपनी की सबसे फेमस बाईको में से एक है. मिडिल क्लास फैमिली में पल्सर लेना ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना होता है. कंपनी के पास पल्सर सीरीज में कई सारी बाइक आती है जिनमें से Pulsar 125, Pulsar 150, Pulsar 180, Pulsar 220F, Pulsar NS200, Pulsar NS160, Pulsar NS 125 और

Pulsar RS200 बाइकें आती हैं. अक्सर सड़कों में पल्सर सीरीज की कोई न कोई बाइक दिख ही जाती है लेकिन कंपनी की पल्सर 150 और पल्सर 220F के बाद एनएस सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनी की पल्सर सीरीज की एनएस बाइक नेकेड वर्जन के साथ आती है.

इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने इसके 400 सीसी वाले वेरिएंट को लांच कर दिया है. आइये इस बाइक के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.

ALSO READ: Maruti Suzuki Swift Mileage: 25 तक का माइलेज देने बाली स्विफ्ट जल्द हो सकती है लांच, जानिए डिटेल्स

Bajaj Pulsar NS400Z कीमत

कंपनी की इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 1.85 लाख रुपए ( एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह इस बाइक की इंट्रोडक्टरी प्राइस है.

फीचर्स

इस बाइक की फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है साथ ही इसमें डुएल चैनल ABS के अलावा एलइडी डिस्पले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है

Pulsar NS400Z मे एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एलईडी इंडिकेटर भी दिए गए हैं.

ALSO READ: अगर आपने अपने वाहन में लगाया है स्टिकर तो अब खैर नही, होगी कड़ी कार्रवाई

इंजन

Pulsar NS400Z में मिलने बाले इंजन की बात करें तो इसमें Dominar 400 वाला ही 373 सीसी का इंजन दिया गया है जो 39 bhp की पावर और 35 Nm का टार्क जनरेट करके देगा. इस बाइक में मिलने वाले इंजन को 6- स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है.

टॉप स्पीड

Pulsar NS400Z में आपको 154 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी.

ALSO READ: NHAI ला रहा सेल्फ-हीलिंग डामर, अब सड़कें खुद से ही हो जाएंगी ठीक!

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!