नौकरी

Best Courses After BA: बीए करने के बाद क्या करें, कौन सा कोर्स होगा बेहतर, जानिए करियर से जुड़े सभी सवालों के जवाब 

बीए की पढ़ाई के बाद करें यह कोर्स जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की समस्याएं चमक जाएगा करियर जानिए Best Courses After BA

Best Courses After BA: अगर आपने बीए की पढ़ाई की है और अब आगे करियर के बारे में चिंता हो रही है तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए BA के बाद किए जाने वाले सबसे बेहतरीन कोर्स (Best Courses After BA) की लिस्ट लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप अपने मुकाम को हासिल कर पाएंगे

जिन्होंने BA की पढ़ाई कर ली है और अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि हैं कि इसके आगे क्या करें. आगे कौन सा स्ट्रीम लें जिनसे उन्हें बेहतरीन भविष्य मिल सके. BA का मतलब (bachelor of Arts) है कला की शाखाओं का अविष्कार करता है. अब BA की समय सीमा 4 साल की हो गई है.

Best Courses After BSC: बीएससी करने के बाद छात्र ना हो परेशन यह रहे कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन, बना सकते हैं बेहतर भविष्य

BA करने के पश्चात कौन सा स्ट्रीम लें

1. B.Ed. (Bachler of Education)- अगर आपकी दिलचस्पी शिक्षण में है और आप इसी में अपना भविस्य बनना चाहते हैं. इसे करने के लिए आपके पास बेचलर की डिग्री होना आवश्यक है और यह 4 साल का कोर्स होता है.

2. M.A.(Master of Arts)- BA के बाद सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक माना जाता है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री स्तरीय प्रोग्राम हैं जो BA के बाद किया जाता है.

3. MBA (Master of Business)- यह BA के बाद सबसे ज्यादा चयनित किए जाने वाला कोर्स है जिसमे छात्रों को बिजनेस से संबंधित समस्याओ को हल करना और बिजनेस करने के तरीके सिखाए जाते है. यह कोर्स 2 साल का होता है.

4. M.Ed( Master of Education) – यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है. इसकी समय समय सीमा 2 वर्ष की होती है, अथवा 4 सेमेस्टर की होती है.

5. L.L.B( Bachelor of Law) BA करने के बाद LLB की पढ़ाई कर सकते हैं. LLB कर के आप वकील बन सकते है.

6. M.Sc.( Master of Science)- यह एक ग्रेजुेएशन कोर्स होता है जो BA के बाद किया जाता है. यह 2 साल का ग्रेजुेएशन कोर्स है.

Courses After 12th PCM: फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ से 12वीं पास करने के बाद छात्र इन कोर्स में आजमा सकते हैं अपना भाग्य, नहीं होगी पैसे की कमी

B.A. करने के बाद Diploma कोर्स | Best Courses After BA

 

होटल मेनेजमेंट (Hotel Management)

आज हर जगह हर पार्टी में स्वाद को प्राथमिकता देने वाले लोग हैं. इसी को देखकर लोग होटल मेनेजमेंट में डिप्लोमा करने को महतत्वता देते हैं. होटल मेनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स 3 वर्षीय का होता है.

डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस (Diploma in Computer Science)

डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस में बहुत सारी प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं. डिप्लोमा कोर्स करने के बाद भी कई सारी नौकरी मिल सकती है परन्तु यह अपकी प्रैक्टिकल नॉलेज पर निर्भर करती है. यदि आप केवल 10वीं के बाद ही डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं. यह कोर्स 3 वर्षीय का होता है.

Free Job Alert MP: मध्य प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन वरना निकल जाएगी अंतिम तारीख

एनीमेशन और मल्टीमीडिया (Animation and Multimedia)

जमाना अब धीरे-धीरे एनीमेशन और मल्टीमीडिया की तरफ बढ़ता ही जा रहा है लगातार इस और तरक्की हो रही है. कई मूवीज, वीडियो, विज्ञापन आदि में एनीमेशन और मल्टीमीडिया का इस्तेमाल किया जाता है. 12वीं संपूर्ण होने के बाद यह कोर्स किया जा सकता है.

Courses After 12th Commerce: 12वीं पास करने के बाद कॉमर्स के छात्र, चुन सकते हैं यह करियर ऑप्शन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!