Best Selling SUV Dec 2024: जानिए किस एसयूवी ने मारी बाजी, किसकी सेल्स हुई सबसे ज्यादा
December 2024 के महीने में सभी गाड़ियों के बिक्री की रिपोर्ट्स सामने आ गई है. आइये जानतें हैं कि वे 5 एसयूवी कौन-कौन सी है, जिनकी बिक्री दिसंबर में सबसे ज्यादा हुई है. और Top 5 की लिस्ट में किस कंपनी की सबसे ज्यादा गाड़ियों ने बाजी मारी है. आइये डिटेल से Best Selling SUV Dec 2024 के बारे में जानतें हैं.
Best Selling SUV Dec 2024: हर महीने की तरह इस महीने भी गाड़ियों की सेल्स अच्छी खासी देखने को मिली है. December 2024 के महीने में सभी गाड़ियों के बिक्री की रिपोर्ट्स सामने आ गई है. जिसमे से मारुति ने 1 नंबर का खिताब अपने नाम किया और वही टाटा ने भी दूसरा तीसरा स्थान अपने नाम किया है.
आइये जानतें हैं कि वे 5 एसयूवी कौन-कौन सी है, जिनकी बिक्री दिसंबर में सबसे ज्यादा हुई है. कौन सी गाड़ी की सेल्स सबसे ज्यादा हुई है और Top 5 की लिस्ट में किस कंपनी की सबसे ज्यादा गाड़ियों ने बाजी मारी है. आइये डिटेल से Best Selling SUV Dec 2024 के बारे में जानतें हैं.
Best Selling SUV Dec 2024
5. Mahindra Scorpio: सबसे पहले हम 5th नंबर की बात करेंगे जिसमे महिंद्रा की स्कार्पियो एन और क्लासिक का नाम शामिल है. इन दोनों गाड़ियों की सेल्स को जोड़ा जाए तो दिसंबर 2024 के महीने में महिंद्रा स्कार्पियो की 12,195 यूनिट की सेल्स हुई है.
4. Hyundai Creta: Best Selling SUV Dec 2024 की लिस्ट में 4th नंबर में हुंडई की क्रेटा ने जगह बनाई है जिसकी इस महीने 12,608 यूनिट की सेल्स हुई है.
3. Tata Nexon: टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के 3rd नंबर में टाटा की पॉपुलर एसयूवी नेक्सन ने अपनी जगह बनाई है. दिसंबर 2024 में Nexon की 13,536 यूनिट की बिक्री हुई है.
ALSO READ: Super Car MG Cyberster EV जनवरी में होने बाले Bharat Mobility 2025 में होगी लांच, जानें डिटेल
2. Tata Punch: Best Selling SUV Dec 2024 की लिस्ट में टाटा की दूसरी गाड़ी है जिसने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. Punch की दिसंबर 2024 में 15,073 यूनिट की बिक्री हुई है. इसके साथ टाटा पंच साल 2024 की सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ी का खिताब भी अपने नाम किया है.
1. Maruti Brezza: दिसंबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति ब्रेजा है जिसकी इस महीने 17,336 यूनिट की बिक्री हुई है.
2 Comments