Best Upcoming Cars in India 2025: भारत मे इस साल एंट्री लेंगी ये 5 तगड़ी कारें, जानें डिटेल
हर साल की तरह इस साल भी घरेलू बाजार में कई गाड़ियों को लांच किया जा सकता है. जिनके बारे में हम बात करेंगे. आइये डिटेल से Best Upcoming Cars in India 2025 के बारे में जान लेतें हैं.

Best Upcoming Cars in India 2025: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और भारत मे बस कुछ ही दिनों बाद ही 17 जनवरी को Bharat Mobility 2025 शुरू होने बाला है जिसमें कुछ गाड़ियों को लांच किया जाएगा,
और वहीं कुछ गाड़ियों को शोकेस भी किया जाएगा. आज हम इस साल 2025 मे लांच होने बाली 5 गाड़ियों के बारे में जानेंगे, जिसमे हम Best Upcoming Cars in India 2025 के बारे में बात करेंगे. और इन्हे कब तक लॉन्च किया जाएगा, यह भी जानेंगे.
Best Upcoming Cars in India 2025
1. Toyota Fortuner Hybrid: घरेलू बाजार की सबसे पॉपुलर प्रीमियम और बड़ी एसयूवी फार्च्यूनर में काफी समय से कोई बड़ा अपडेट देखने को नही मिला लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल Toyota Fortuner Hybrid को घरेलू बाजार में लांच किया जा सकता है जो साल के आखिर में भारतीय बाजार में लांच हो सकती है.
2. Ford Everest: Best Upcoming Cars in India 2025 की लिस्ट की दूसरी अपकमिंग एसयूवी फोर्ड की एवेरेस्ट है जिसको भी साल 2025 के आखिर में लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: New Ford Everest 2025: फार्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने जल्द होगी इस एसयूवी की एंट्री, जानें डिटेल
3. Maruti Baleno Hybrid: मारुति की पॉपुलर हैचबैक बलेनो का एक हाइब्रिड वर्जन भी घरेलू बाजार में आने बाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल ही Baleno Hybrid को लांच किया जा सकता है. हाइब्रिड के साथ बलेनो 35 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होगी.
4. Maruti Fornx Hybrid: मारुति भी अब हाइब्रिड गाड़ियों को लाने की तैयारी में है जिसमे बलेनो हाइब्रिड के साथ ही Fronx Hybrid को भी घरेलू बाजार में लांच किया जा सकता है. Maruti Suzuki Fornx की बिक्री घरेलू बाजार में काफी ज्यादा होती है और उम्मीद है कि इस साल के आखिर में इस एसयूवी को लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan: 16 हजार क़िस्त में घर लाएं Affordable MPV मारुति एर्टिगा
5. Renault Duster: Best Upcoming Cars in India 2025 की लिस्ट की आखरी गाड़ी रेनो डस्टर है जो पहले भी घरेलू बाजार में एक तरफा राज कर चुकी है. एक समय था जब इस एसयूवी की काफी डिमांड हुआ करती थी.
लेकिन समय के साथ अपडेट न देने की वजह से बिक्री काफी कम हो गई और कंपनीं को इस एसयूवी को बंद करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Renault Duster को भी साल के आखिर में लांच किया जा सकता है.
Best Upcoming Cars in India 2025 लॉन्च होंगी ये भी गाड़ियां
घरेलू बजार मे लॉन्च होने बाली गाड़ियों मे से टाटा सिएरा (Tata Sierra) को 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और वही हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta EV) को भी 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों गाड़ियों के आलावा और भी कई गाड़ियां हैं जिन्हे इस साल लॉन्च किया जाएगा.
One Comment