Rewa News: मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की बड़ी कार्यवाही, रवि मिश्रा और कुलदीप भार्गव को हटाया
हनुमना और चाकघाट चेक प्वांइट पर अवैध वसूली और मारपीट के मामले में बड़ी कार्यवाही, रवि मिश्रा और कुलदीप भार्गव मुख्यालय अटैच
Rewa News: रीवा के चाकघाट और मऊगंज जिले के हनुमना चेक पॉइंट पर चल रही अवैध वसूली के मामले में आखिरकार परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के द्वारा संज्ञान लिया गया है, इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए चेक पॉइंट पर तैनात दो कर्मचारियों को हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में मौजूद चाकघाट और हनुमना चेक पॉइंट जहां लगातार अवैध वसूली का खेल जारी है, यहां खुलेआम ट्रक चालकों से मारपीट और पैसे लिए जाते हैं, पैसे ना देने पर गालियों के साथ-साथ डंडे भी बरसाए जाते हैं,
ट्रक चालकों से मारपीट और गाली गलौज की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सख्त निर्देश के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने कार्यवाही करते हुए चेक पॉइंट पर तैनात परिवहन उप निरीक्षक रवि मिश्रा और कुलदीप भार्गव को हटाकर परिवहन मुख्यालय में अटैच कर दिया है.
ALSO READ: Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा का दुबई कनेक्शन, जांच एजेंसियों को मिले हैरान करने वाले दस्तावेज
खबर का हुआ असर
रीवा और मऊगंज जिले में मौजूद चाकघाट एवं हनुमना चेक पॉइंट पर हो रही अवैध वसूली के मामले में चीखती आवाजें के द्वारा प्रमुखता से “सौरभ शर्मा का दूसरा अवतार” शीर्षक से खबर को प्रसारित किया गया था,
कई बार बेसहारा ट्रक चालकों की आवाज को भी खबर के माध्यम से नेता और मंत्रियों तक पहुंचाने का भी काम किया गया, जिस पर संज्ञान लेते हुए परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने ट्रक चालकों से मारपीट और अवैध वसूली का जिम्मेदार मानते हुए रवि मिश्रा और कुलदीप भार्गव को हटा दिया है.
रवि मिश्रा और कुलदीप भार्गव की जोड़ी ने किया कमाल
परिवहन उप निरीक्षक रवि मिश्रा जिसे संभागीय उड़न दस्ता प्रभारी बनाया गया था जिसके जिम्मे हनुमना चाकघाट और रीवा के वसूली की कमान थी, इसी तरह से कुलदीप भार्गव के कंधे पर चाकघाट चेकप्वाइंट की जिम्मेदारी थी लिहाजा इन तीनों चेक पॉइंट पर लगातार ट्रक चालकों से मारपीट और अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे थे, इन दोनों की जोड़ी ने खूब कमाल किया इसके चर्चे भोपाल तक हुए और अंत में दोनों को मुख्यालय अटैच किया गया है.
उप निरीक्षक सुमन दीक्षित को मिली कमान
रवि मिश्रा को मुख्यालय अटैच करते हुए उप निरीक्षक सुमन दीक्षित को संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी बनाए जाने की अटकलें तेज है, दरअसल यह वही सुमन दीक्षित है जो रवि मिश्रा के इशारे पर ट्रक चालकों की दाढ़ी तक उखाड़ लेती हैं, सुमन दीक्षित की मौजूदगी में ही हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट पर धड़ल्ले से अवैध वसूली का खेल अब तक जारी था, लेकिन अब देखना यह है कि संभागीय उड़ान रास्ता प्रभारी के पद पर बैठने के बाद सुमन दीक्षित क्या कमाल करती है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में आदतन अपराधी पर हुई NSA की कार्यवाही