‘लेडी सिंघम’ मऊगंज SDOP अंकिता सुल्या की बड़ी कार्रवाई, ड्राई डे के दिन पकड़ी शराब
Lady Singham Mauganj SDOP Ankita Sulya: मऊगंज जिले में ड्राई डे के दिन खुलेआम शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही, लेडी सिंघम अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में पुलिस ने दी दबिश
मऊगंज जिले में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एसडीओपी अंकिता सुल्या ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है, पूरा देश जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का जश्न मना रहा है वहीं कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ड्राई डे रखा गया था लेकिन मऊगंज में खुलेआम शराब बिक्री का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद मऊगंज एसडीओपी अंकित सुल्या के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया है.
ALSO READ: Rahankalan Toll Plaza: आगरा के टोल प्लाजा बालों की गुंडागर्दी आई सामने, जाने डिटेल
पुलिस ने बहेराडाबर गांव में दबिश देकर 60 लीटर से ज्यादा की शराब जब्त की है एवं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिससे पुलिस शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है, दरअसल 15 अगस्त के मौके पर कलेक्टर ने ड्राई डे का आदेश जारी किया था और मदिरा बिक्री-परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था पर बहेराडाबर में प्रतिबंध के बावजूद भी शराब बिक्री की जा रही थी.
मऊगंज जिले की नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के निर्देश पर एवं मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में निरीक्षक गिरीश धुर्वे उप निरीक्षक भैयामन सिंह ने पुलिस बल के साथ बहेराडाबर में दविश दे दिया. इस दौरान पुलिस ने शिव आकाश सिंह पुत्र पुष्पराज सिंह चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी बहेराडाबर के कब्जे से 7 कार्टून में 60 लीटर से ज्यादा की शराब कीमत 24,705 रुपए की जप्त की है वहीं पुलिस ने कई और जगह में भी शराब की बिक्री पर कार्यवाही किया है.
मऊगंज की लेडी सिंघम कहीं जाने वाली एसडीओपी अंकिता सुल्या ने जब से पदभार ग्रहण किया है तब से लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया है और कहा है कि पता लगाया जा रहा है कि यह शराब किस दुकान से आई थी उस दुकान का ठेकेदार कौन है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.
विज्ञापन:
2 Comments