Rewa News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, ₹1000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
Rewa Lokayukta: रीवा लोकायुक्त की टीम ने सतना जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए ₹1000 की रिश्वत लेने वाले पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
Rewa News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक बार फिर से रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी को ₹1000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त की टीम द्वारा सतना जिले में की गई है.
दरअसल कृष्णगढ़ हल्का पटवारी सुरेश साकेत के द्वारा पीड़ित की पुश्तैनी जमीन का बटवारा हो जाने के बाद ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था, पटवारी के द्वारा लगातार पीड़ित पर दबाव बनाया जा रहा था जिसके बाद अंत में परेशान होकर पीड़ित रामनाथ प्रजापति रामपुर बघेलान जिला सतना के द्वारा रीवा लोकायुक्त की टीम से शिकायत की गई थी.
ALSO READ: Salman Khan Threat: सलमान खान को फिर मिली धमकी, कहा ‘बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी हालत..
शिकायतकर्ता रामनाथ प्रजापति के द्वारा रीवा लोकायुक्त से बताया गया कि कृष्णगढ़ हल्का पटवारी सुरेश साकेत के द्वारा ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर ₹1000 की रिश्वत की मांग की गई थी, बाद में शिकायत प्राप्त होने के बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने मामले का सत्यापन कराया तो पूरा मामला सही पाया गया.
योजना के अनुसार आज शिकायतकर्ता रामनाथ प्रजापति आरोपी पटवारी सुरेश साकेत को ₹1000 की रिश्वत देने पहुंचा तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है एवं बाद में उसे जमानत के तौर पर रिहा कर दिया गया.
ALSO READ: MP Employee News: मध्य प्रदेश के इन अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, जारी होगा नियुक्ति पत्र
One Comment