MP News: दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, 10 भाजपा नेताओं को बताया ISI एजेंट
मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 10 भाजपा नेताओं की लिस्ट जारी कर उन्हें ISI एजेंट बताया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Big Allegation by Digvijay Singh: देशभर के साथ साथ मध्यप्रदेश में वक्फ बिल पर सियासत गर्म है. इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक लिस्ट जारी किया है जिसमे 10 भाजपा नेताओं को ISI का एजेंट बताया है.
“दिग्विजय सिंह” वतन,धर्म और पूर्वजों के गद्दार
आपको बता दें अभी हालहि में रतलाम शहर में दिग्विजय सिंह का एक पोस्टर लगाया गया था. जिसमे दिग्विजय सिंह को वतन,धर्म और पूर्वजों का गद्दार बताया गया था. साथ ही इस पोस्टर में नीचे भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम भी लिखा था. यह पोस्टर दिग्विजय सिंह के फोटो के साथ चिपकाया गया था. जिस पर कांग्रेस ने इन पोस्टर को चिपकाने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रही थी और प्रदर्शन का तैयारी कर रही थी.
ALSO READ: MP Board Result 2025: कब आएगा पांचवी और आठवीं का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप
आज 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट सामने आती है जिसमे 10 भाजपा कार्यकर्ताओं को ISI का एजेंट बताया गया है. साथ ही इस पोस्ट को भाजपा और आरएसएस को टैग भी किया गया है.
NAMES OF BJP WORKERS WORKING AS ISI AGENTS
1- Balram Singh Chief ( Satna ) Bajrang Dal
2- Manish Gandhi ( Bhopal )
3- Trilok Singh. ( Bhopal )
4- Dhruv Saxena. ( Bhopal ) IT Cell BJP Bhopal
5- Mohit Agarwal. ( Bhopal )
6- Mohan Bharti. ( Jabalpur )
7-…— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) April 13, 2025
ALSO READ: विंध्य वासियों का इंतजार खत्म, रीवा गोविंदगढ़ और बघवार के बीच जल्द चलेगी ट्रेन
One Comment