Mauganj News: मऊगंज जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 5 फीट नीचे लटक रहा था 11 हजार केबी लाइन का तार बकरी पालक की मौत
मऊगंज बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से बकरी पालक की मौत, 5 फिट नीचे झूल रहा था 11 हजार केबी का तार
Mauganj News: मऊगंज में बिजली विभाग के अधिकारियों की तानाशाही और लापरवाही की वजह से एक बकरी पालक की मौत हो गई. सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंची पर परिजन यह कहते हुऐ शव अस्पताल लेकर नहीं है कि कल शनिवार को पीएम करायेंगे.
मऊगंज ढढनी बायपास में हाई टेंशन बिजली यानी 11 हजार केवी का तार जो कई महीनो से 5 फिट की उचाई मे झूल रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के लाइनमैनो से कई बार किए थे पर लाईनमैन और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह तार अभी भी झूल रहा था. आज शुक्रवार की सायंकाल बकरी पालक रामलाल साकेत बकरी चराने आया और हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
ALSO READ: Rewa Govindgarh Rail Line: रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने की तैयारी, विद्युतीकरण का काम हुआ पूरा
बिजली विभाग की लापरवाही से अक्सर घटनाएं घट रही हैं पर हर बार अधिकारियों द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जाता है. घटना की जानकारी लगते ही पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ढढनी गांव पहुंचे और परिजनो को हर संभव मदद करने का श्वसन दिया है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी पहुंची पर परिजन मर्चुली में शव रखने के लिए राजी नहीं हुए. शव को लेकर परिजन अपने घर पहुंचे हैं माना जा रहा है कि कल शनिवार को परिजन बिजली विभाग के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अपनी बात रखेंगे इसके बाद ही पीएम कराएंगे.
ALSO READ: MP News: सीआरपीएफ में टेक्निकल ट्रेडमैन परीक्षा दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, इस तरह से हुआ संदेश
One Comment