Samsung Watch के छक्के छुड़ाने boAt ने लांच के अपनी शानदार वॉच, कीमत कर देगी हैरान*
boAt Ultima Select हुई लांच मात्र 2,999 रुपये में मिल रहे है कई शानदार फीचर
बिस्तार
आज हर किसी के कलाई में एक स्मार्ट वॉच देखने के लिए मिलती है. आज की जनरेशन में स्मार्ट वॉच हर किसी की पहली पसंद बन चुकी है ऐसे में हर कंपनियां अपनी-अपनी वॉच को लांच कर ग्राहकों को लुभाने का काम कर रहीं हैं. हर ऑनलाइन साइट में हर एक दिन हजारों वॉच लॉन्च होती है. कोई कोई कंपनी तो ऐसी है जो वॉच के बॉक्स के ऊपर कुछ और,और बॉक्स के अंदर कुछ और वॉच को भरकर बेंच रहीं है,ऐसे में एक जानी-मानी कंपनी है जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है उस कंपनी का नाम है वोट जो कम रेंज में भी अच्छे खासे फीचर्स को ऑफर कर रही है अभी हाल ही में उसने एक वॉच को लांच किया है इसके बाद महंगी वॉच की बिक्री में काफी ज्यादा असर डाल सकता है ए जानते हैं उसे वॉच के बारे में,
अगर आप अपने लिए कोई शानदार और बजट वाली घड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन ऑफर है क्योंकि बोट ने कम कीमत में शानदार और जबरदस्त स्मार्ट वॉच ऑफर की है। boAt Ultima Select Smart Watch एक ऐसी घड़ी है जो कम कीमत में ही आपको कई सारे फीचर्स देती है यह फीचर्स आपको हजारों रुपए लगाने के बाद भी घड़ियों में देखने को नहीं मिलते हैं।
इस घड़ी की शानदार बात यह है कि आप इसे एक बार चार्ज करने के बाद 5 से 6 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं इसका डिजाइन भी बेहद ही खास बनाया गया है जो पार्टी के साथ-साथ कैजुअल लुक में भी आपको सूट करेगी।
boAt Ultima Select Features
वोट की है शानदार घड़ी आपको कई तरह के खास फीचर्स ऑफर करती है. इस घड़ी में आपको बड़ा शानदार और ब्राइट अमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाता है जिसमें 1000 nits की शानदार ब्राइटनेस देखने को मिलती है इस घड़ी को बनाने के लिए मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो हाथ में पहनने पर और भी अधिक प्रीमियम लुक देती है.
इस घड़ी में स्क्वायर डायल का इस्तेमाल किया गया है और किसी भी प्रीमियम वॉच की तरह इसके भी किनारे पर वेजल्स बेहद कम दिए गए हैं यह घड़ी कर्व डिस्प्ले के साथ देखने को मिलती है।
यह घड़ी एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों तक आपका साथ निभाएगी इसमे QR कैमरा, डीएनडी, फाइंड माय डिवाइस, म्यूजिक कंट्रोल, इनबिल्ट गेम, ब्लूटूथ कॉलिंग, माइक और फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है।
boAt Ultima Select Price
अगर आप यह शानदार घड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो 9 फरवरी से अमेजॉन ई-कॉमर्स वेबसाइट से बेहद ही खास ऑफर में खरीद सकते हैं वर्तमान में boAt Ultima Select की Price 2,999 रुपये रक्खी गई है।