BSNL 1 Year Validity Plan: बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म, बीएसएनएल के इस रिचार्ज में 1 साल तक चलेगा मोबाइल फोन
Bharat Sanchar Nigam Limited बीएसएनएल की ओर से लाया गया तगड़ा BSNL 1 Year Validity Plan, मात्र 2999 के रिचार्ज में 365 दिनों तक चलेगा मोबाइल फोन
BSNL 1 Year Validity Plan: अगर आप भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) यानी BSNL के उपभोक्ता है और बार-बार रिचार्ज कर कर थक गए हैं तो ऐसे में बीएसएनल एक तगड़ा रिचार्ज प्लान लेकर आया है, बीएसएनएल 1 साल वैलिडिटी रिचार्ज प्लान (BSNL 1 Year Validity Plan) आपको बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति दिला सकता है क्योंकि इसमें एक बार रिचार्ज करने पर 1 साल तक मोबाइल फोन चलेगा.
भारत संचार निगम लिमिटेड जब से नए रूप में आया है तब से लगातार उपभोक्ताओं को एक के बाद एक रिचार्ज प्लान की सौगात मिलती ही जा रही है, यही वजह है कि अब अन्य कंपनियों से भी लोग सिम पोर्ट करा के बीएसएनल परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. वैसे तो BSNL के पास रिचार्ज प्लान की भरमार है लेकिन आज एक ऐसे रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं जो आपको एक साल तक बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति दे सकता है.
ALSO READ: BSNL ने मिलाया Skypro से मिलाया हाथ, अब बिना सेटअप बॉक्स मुफ्त में देखने को मिलेगी टीवी
BSNL 1 Year Validity Plan
संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल BSNL 1 Year Validity Plan की बात की जाए तो इसमें आपको साल में एक बार 2,999 खर्च करने की आवश्यकता है जिसके बाद आप 365 दिनों तक BSNL के हाई स्पीड डाटा और एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकेंगे.
BSNL 1 Year Validity Plan Benefits
बीएसएनल का 365 दिन वाला रिचार्ज प्लान सस्ता होने के साथ-साथ काफी किफायती भी है, 299 रुपए के इस रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 3GB इंटरनेट डाटा प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड फोन कॉल की सुविधा भी मिलती है, इसी के साथ ही इस रिचार्ज प्लान के माध्यम से आप 4G नेटवर्क वाला हाई स्पीड इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे.
ALSO READ: Jio Airtel और VI की टेंशन बढ़ाने BSNL ने लांच किया धांसू रिचार्ज प्लान, 300 दिन तक चलेगा मोबाइल