BSNL Recharge Plans: भारत संचार निगम लिमिटेड ने लांच किया धांसू रिचार्ज प्लान, 84 दिन तक चलेगा मोबाइल
BSNL Recharge Plans: Bharat Sanchar Nigam Limited बीएसएनएल ने एक शानदार और धांसू रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसके माध्यम से 84 दिनों तक आपका मोबाइल फोन एक्टिव रहेगा
BSNL Recharge Plans: भारत की सरकारी कंपनी यानी कि भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) बीएसएनएल के द्वारा लगातार उपभोक्ताओं को लुभावने ऑफर (BSNL Recharge Plans) दिए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में एक बार फिर से बीएसएनएल के द्वारा 84 दोनों वाला बेस्ट रिचार्ज प्लान (BSNL Best recharge plan) इंट्रोड्यूस करवाया गया है इसकी मदद से आपका मोबाइल फोन 84 दिनों तक एक्टिव रहेगा इस रिचार्ज प्लान में आपको कई सारे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
ALSO READ: Hyundai Discount Offers: हुंडई की इन गाड़ियों में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितने बच जाएंगे पैसे
BSNL Recharge Plans 84 Day
BSNL के द्वारा जो रिचार्ज प्लान जारी किए गए हैं वह अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं, जिसकी वजह से Airtel, Jio और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है बीएसएनएल के द्वारा कुछ दिन पहले 84 दिनों की वैलिडिटी वाला यह रिचार्ज प्लान जारी किया गया था जिसमें 599 खर्च करने पर 84 दिनों तक आपका मोबाइल फोन चलेगा.
Unleash Unlimited Fun for 84 Days!
With ₹599, enjoy 252GB data and access to non-stop entertainment—games, music, videos, and so much more.#RechargeNow #STV599 #BSNLIndia #BSNL #UnlimitedFun #ConnectingBharat #X #switchtobsnl pic.twitter.com/56SvmuEQck
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 7, 2024
BSNL Recharge Plans
Bharat Sanchar Nigam Limited द्वारा जारी किए गए 84 दोनों वाले रिचार्ज प्लान के लिए आपको ₹599 खर्च करने होंगे जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग सहित पूरे देश भर में फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी इसी के साथ ही रोजाना आपको 3GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा के साथ-साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मुफ्त मिलेगा.
नेटवर्क को दुरुस्त करने में लगा BSNL
भारत की सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा लगातार अपने नेटवर्क को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है, दरअसल BSNL के लिए साल 2024 एक अलग क्रांति लेकर आया है, जो कंपनी अब डूबने की कगार पर थी अचानक वह नए अवतार में देशवासियों के बीच आ चुकी है.
जब से BSNL और TATA ने हाथ मिलाया है तब से लगातार नए टावर लगाए जा रहे हैं और नई टेक्नोलॉजी की मदद से अब बीएसएनएल 4G और 5G सहित 6G पर भी काम कर रहा है. इसी के साथ ही लगातार बीएसएनल अपने नए रिचार्ज प्लांस (BSNL Recharge Plans) भी लॉन्च कर दी जा रही है
One Comment