MP News: सीधी लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के नामांकन रैली में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव, विशाल सभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री मोहन यादव का होने जा रहा सीधी आगमन, लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के नामांकन रैली में होंगे शामिल
MP News: लोकसभा चुनाव 2024 का बिल्कुल बज चुका है सभी पार्टियों अब चुनावी मैदान में उतर चुकी है इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का सीधी आगमन होने जा रहा है. मोहन यादव सीधी डिंडोरी और जबलपुर जिले में चुनाव प्रचार पर जाएंगे.
इस दौरान कार्यकर्ताओं से बैठक करते हुए चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सीधी लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा (Sidhi Lok Sabha candidate Rajesh Mishra) के नामांकन रैली में शामिल होंगे. जिसको लेकर सीधी में विशाल जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व जारी की गई भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सूची में राजेश मिश्रा को सीधी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है उनका मुकाबला कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल से होने जा रहा है. राजेश मिश्रा के नामांकन रैली में स्वयं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होने सीधी आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद डिंडोरी जिले के बालपुर में वीरांगना रानी अवंती बाई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और बालपुर में विशाल सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह जबलपुर बरगी नया नगर चरगंवा में अवंती बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद नया नगर में जैन संत आचार्य समय सागर महाराज के आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे.