Mauganj News: मऊगंज जिले में ठंड में ठिठुर गया मुख्यमंत्री का जनकल्याण अभियान, रजाई में घुसे अधिकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव के मऊगंज जिले से वापस जाते ही "मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान" ठंड में ठिठुर गया और अब अधिकारी भी रजाई से बाहर नहीं निकल रहे हैं
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जनता की भलाई और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित हैं उनके द्वारा समय-समय पर अभियान चलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, राजस्व महा अभियान के साथ इन दिनों मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन मऊगंज जिले से मुख्यमंत्री मोहन यादव के जाते ही ऐसा लग रहा है जैसे “मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान ठंड में ठिठुर गया और अब अधिकारी भी रजाई से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर में बैठी गरीब जनता तक पहुंचने का लक्ष्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये है, यह अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक निरंतर चलेगा जिसमें नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को देना है, पर मऊगंज जिले में मोहन यादव का यह जन कल्याण अभियान अब ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले मे पुराने विवाद को लेकर सरहंगों ने घेरा घर, वीडियो वायरल
कागजों में चल रहे महा अभियान
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 03 का शिविर धरातल मे दिखाई नहीं दे रहा है, ठंड के बीच पटवारी भी रजाई में घुसकर B1 का वचन कर रहे हैं, किसनो का नामांतरण बटनबारा तो दूर कई हल्का पटवारियो के दर्शन तक नहीं हुए.
मऊगंज तहसील क्षेत्र के पन्नी गाव निवासी रामसुखद तिवारी ने 2 वर्ष पूर्व अपनी भूमि का नक्शा तरमीम कराने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया था पर राजस्व महा अभियान 01-02 और अब 03 समाप्त होने वाला है पर उनका नक्शा तरमीम आज तक नहीं हुआ.
जिसकी शिकायत उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 मे की गई तो पटवारी और तहसीलदार कि उन्हें धमकी मिलने लगी और शिकायत कटवाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है, इसी तरह मऊगंज जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की भी दुर्गत देखने को मिल रही है.
ALSO READ: Rewa News: इस ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा
ठंड में ठिठुर गया मुख्यमंत्री का जनकल्याण अभियान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 14 दिसंबर को मऊगंज आकर मंच से इस अभियान के बारे में सभी को जानकारी दिए थे की कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से छूटने न पाए पर उनके मऊगंज से भोपाल उड़ते ही जिले में उनका यह अभियान ठंड में ठिठुर गया, इतना ही नहीं बल्कि ऐसा लगता है कि अधिकारी भी अपनी अपनी रजाई में बैठकर कागजों में यह अभियान चला रहे हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज बीआरसी 7000 रुपए लेते कैमरे में कैद, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
2 Comments