रीवा और मऊगंज के इन 4 छात्रों को सीएम का बुलावा, किया जाएगा पुरस्कृत
बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले छात्रों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में रीवा और मऊगंज को मिलाकर 4 छात्रों को भोपाल बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा.

Rewa-Mauganj News: बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले छात्रों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब सरकार की घोषणा के मुताबिक 75 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि दी जाएगी.
इसके लिए 4 जुलाई को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुनिंदा छात्र बुलाए गए हैं. अन्य मेधावी छात्रों को उनके स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बुलाया जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा, जहां पर भोपाल के आयोजन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा.
रीवा और मऊगंज के इन 4 छात्रों को सीएम का बुलावा
रीवा से भोपाल जाने वाले छात्रों में रीवा से अंकुर यादव और आर्यन पांडेय के साथ ही मऊगंज से आयुष पांडेय और आशीष सिंह शामिल हैं. ये छात्र 3 जुलाई को रेवांचल एक्सप्रेस से रवाना होंगे और 4 जुलाई को भोपाल पहुंचेंगे.
ALSO READ: मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों में हो सकता है बड़ा फेरबदल, ऐसे नेताओं को मिलेगी पहली प्राथमिकता
रीवा और मऊगंज को मिलाकर 2800 छात्रों को मिलेगा लैपटॉप
रीवा और मऊगंज जिले में इस योजना के तहत लैपटॉप हासिल करने वाले छात्रों की कुल संख्या लगभग 2800 बताई गई है. जिनकी सूची भी शासन को भेजी जा चुकी है, जहां से राशि सीधे इनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी.
सहायक संचालक राजेश मिश्रा ने बताया कि रीवा और मऊगंज जिले में बड़ी संख्या में छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में चोरी हुआ जल संसाधन विभाग का कार्यालय, आम जनता सहित कर्मचारी कर रहे तलाश