Congress Loksabha Candidate List MP: सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा सीधी से कमलेश्वर पटेल का नाम लगभग तय, कांग्रेस आज जारी कर सकती है लोकसभा प्रत्याशियों की सूची
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर 10 सीटों पर कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा आज जारी होगी कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी सूची - Congress Loksabha Candidate List MP
Congress Loksabha Candidate List MP: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल कुछ ही दिनों में बजाने वाला है जिसके लिए सभी पार्टियों अब चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी ने हाल ही में मध्य प्रदेश की रीवा, सतना, सीधी, शहडोल सहित 24 लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसी बीच कांग्रेस ने भी अब बैठक के बाद मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगा दिया है.
कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है. जिसमें सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, छिंदवाड़ा से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ, भिंड से फूल सिंह बरैया, देवास से राजेंद्र मालवीय, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, मंडला से ओमकार मरकाम, झाबुआ से कांतिलाल भूरिया और खरगोन से पोरलाल खातें के नाम की घोषणा हो सकती है.
सूत्रों की माने तो कांग्रेस की छानबीन समिति की बैठक में मध्य प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों पर इन नाम पर मोहर लग चुकी है. वहीं अभी कुछ ऐसी सीट भी है जहां पर कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशियों का नाम फाइनल नहीं कर पाई है. अगर बात करें मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में से एक रीवा की तो अब तक कांग्रेस इस लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर संसय में है. माना जा रहा है कि सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की पत्नी नीलम अभय मिश्रा को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बन सकती है.
अगर बात करें पिछले चुनाव की तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी राज को अपना चेहरा बनाया था पर सिद्धार्थ तिवारी राज सबसे अधिक 3 लाख वोटो से चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाया था. सिद्धार्थ तिवारी राज विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
रीवा और मऊगंज जिले की इन शराब दुकानों का हुआ टेंडर, देखिए कितने में लगी बोली
One Comment