Rewa News: खबर का असर “400 के नारा रह जाई हो” गीत गाने वाला आरक्षक लाइन अटैच
रीवा जिले में पदस्थ आरक्षक द्वारा अखिलेश यादव का गीत गाना पड़ा महंगा, एसपी विवेक सिंह ने किया लाइन अटैच
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिन पहले गीत सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था यह गीत किसी और ने नहीं बल्कि जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्योंथर पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक मुन्ना लाल यादव के द्वारा गाया गया था, मुन्ना लाल यादव पुलिस की नौकरी में होने के बाद भी आदर्श आचार्य संहिता का उल्लंघन करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए गीत गाया था.
ALSO READ: Rewa News: अखिलेश यादव का जबरा फैन निकला रीवा जिले में पदस्थ आरक्षक, गीत हुआ वायरल
मुन्ना लाल यादव द्वारा गीत गाकर कहा गया “400 के नारा रह जाई हो साइकिल ऊपर से चढ़ जाई हो” इस गाने को तब रिलीज किया गया जब प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों में चुनाव होना है, जानकारी लगने के बाद चीखती आवाजें.com द्वारा खबर चलाई गई, आखिरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रीवा एसपी विवेक सिंह ने आरक्षक मुन्ना लाल यादव को लाइन अटैच कर दिया है.
ALSO READ: Mauganj News: नईगढ़ी थाना प्रभारी लाइन अटैच, एसके द्विवेदी को मिला प्रभार, एसपी ने जारी किया आदेश
खबर का असर
चीखती आवाजें.com टीम को जैसे ही जानकारी लगी कि मुन्ना लाल यादव द्वारा अखिलेश यादव के पक्ष में गीत गाया गया है तो हमारे द्वारा प्राथमिकता के साथ इस खबर को प्रसारित किया गया जिसके बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए फुल टाइम यूट्यूबर और पार्ट टाइम पुलिस कर्मी मुन्ना लाल यादव को लाइन अटैच कर दिया है, इसके अलावा मुन्ना लाल यादव द्वारा काशी म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर जो गीत डाला गया था उसे भी उन्होंने हटा दिया गया है.
ALSO READ: MP News: ससुर बने शिवराज सिंह चौहान घर में बहु लाने की तैयारी, छोटे बेटे कुणाल की हुई सगाई
2 Comments