CUET UG 2024 Registration extended: बढ़ गई सीयूईटी यूजी 2024 की अन्तिम तिथि
CUET UG 2024 Registration extended
CUET UG 2024 Registration Extended: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 26 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है. जो भी अभ्यर्थी 26 मार्च तक अपना पंजीकरण नहीं कर सके थे वह 31 मार्च रात्रि 9:50 तक इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. सीयूईडी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक और योग्य छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
CUET UG 2024: यूजीसी अध्यक्ष ने की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा
यूजीसी अध्यक्ष मामीडाला जगदेश कुमार ने सीयूईडी यूजी 2024 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाने की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, कैंडीडेट्स और अन्य स्टॉकहोल्डर से रिक्वेस्ट मिलने के बाद आयोग की ओर से यह कदम उठाया गया है.
26 मार्च 2024 को किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि कैंडीडेट्स और अन्य स्टॉकहोल्डर से प्राप्त अनुरोध के आधार पर CUET-UG 2024 के लिए अप्लिकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2024 (रात 09:50 बजे तक) तक एक्सटेंड कर दी गई है.
SSC Constable GD Exam 2024: कांस्टेबल भर्ती के लिए 30 मार्च को री-एक्जाम आयोजित करेगा SSC
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया:
- आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CUET UG registration 2024 के लिंक पर जाएं .
- लिंक पर क्लिक करने के बाद जो खुली रजिस्ट्रेशन विंडो में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें.
- शुल्क जमा करने के बाद अपना फॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.