Rewa Atal Park में युवाओं की मनमोहक प्रस्तुति, हाथ बांधकर सुनते रहे Deputy CM Rajendra Shukla
Rewa Atal Park में भ्रमण के दौरान युवाओं की गायकी और सुरीली आवाज को सुनकर मंत्र मुक्त हो गए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Deputy CM Rajendra Shukla अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, राजेंद्र शुक्ला जिन्हें विकास पुरुष भी कहा जाता है अक्सर वह अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फिलहाल इस वीडियो को खुद Deputy CM Rajendra Shukla ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है.
दरअसल रीवा में 3.26 करोड रुपए की लागत से Rewa Atal Park का निर्माण कार्य कराया गया है रीवा अटल पार्क शहर वासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है, इसका उद्घाटन 4 अक्टूबर को किया गया था इस दौरान कैलाश खेर ने मनमोहक प्रस्तुति दी थी.
ALSO READ: Sidhi News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही सीधी में 6500 की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
रीवा अटल पार्क का लोकार्पण होने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है जहां रोजाना आसपास के लोग यहां अपना खाली समय व्यतीत करने के लिए आते हैं, इस दौरान देखा गया कि कुछ युवाओं का ग्रुप भी अटल पार्क में गिटार के साथ गाना गाने और अपना समय व्यतीत करने आते हैं.
रीवा विधायक और मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla Rewa) भी अपने खाली समय में अधिकारियों के साथ रीवा के अटल पार्क पहुंचे इस दौरान उन्होंने देखा कि युवाओं का ग्रुप गिटार के साथ गाना गा रहा है, युवाओं की गायकी सुनकर खुद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मंत्र मुक्त हो गए और हाथ बांधकर गाना सुनते रहे, इस दौरान सभी अधिकारी भी खड़े होकर इत्मीनान से युवाओं का गाना सुनते रहे और गाना खत्म होने के बाद तालियां भी बजाई.
📍अटल पार्क, रीवा
रीवा की युवा पीढ़ी के साथ कुछ आनंद के क्षण… pic.twitter.com/bZh2JxSJFP
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) October 24, 2024
दरअसल Rewa Atal Park जो 10 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें वॉकिंग एरिया पार्किंग बैठने की व्यवस्था और प्राकृतिक वातावरण का शानदार अनुभव है यह रीवा के लिए किसी बड़ी सौगात से काम नहीं है यहां रोजाना सैकड़ो लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए आते हैं.
2 Comments