पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का संजय पाठक पर बड़ा आरोप, षड्यंत्र कर आदिवासियों की जमीन हथियाई
MP News: एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संजय पाठक पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि संजय पाठक ने षड्यंत्र कर आदिवासियों की जमीन हथियाई है.

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने डिंडोरी दौरे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक संजय पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पाठक में खड़े अंत पूर्वक बैगा आदिवासियों की,
1000 एकड़ जमीन हड़प ली. उन्होंने कटनी जिले के आदिवासियों के नाम पर यह जमीन खरीदी है साथी संजय पाठक के इस कृति को आदिवासियों के अधिकारों पर हमला बताया है साथ ही इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का संजय पाठक पर बड़ा आरोप
दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की, जब वे मुख्यमंत्री थे तब आदिवासी समुदायों के जमीन की सुरक्षा के लिए सख्त नियम बनाये गए थे. उन नियमों के अनुसार आदिवासी की जमीनों का क्रय और विक्रय,
कलेक्टर के अनुमति के बिना नही हो सकता था. लेकिन संजय पाठक ने इन नियमों को अनदेखा कर आदिवासियों की जमीन को अपने प्रभाव और षड्यंत्र के जरिए दूसरे आदिवासियों के नाम पर खरीद ली.
दिग्विजय सिंह ने आगे बताया कि इस जमीन की खरीदी में कटनी जिले के राकेश,रघुराज सिंह, प्रहलाद और नत्थू जैसे नाम सामने आए हैं. इनमें से कई गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले रहे हैं.
दिग्विजय सिंह का यह भी आरोप है कि ये सभी लोग संजय पाठक के नियंत्रण में है और बाहरी व्यक्ति को उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है.
ALSO READ: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में आज शपथ लेंगे 3 नए जज, 18 पद फिर भी खाली
One Comment