Madhya Pradeshनौकरी

DSP Shivali Chaturvedi: सरकारी स्कूल की छात्रा से अफसर बनने तक का सफर, पढ़िए शिवाली चतुर्वेदी की कहानी

सरकारी स्कूल की छात्रा से अफसर बनने तक का सफर शिवाली चतुर्वेदी ने कई मुश्किलों को पार करते हुए रचा इतिहास पढ़िए सफलता की कहानी - DSP Shivali Chaturvedi

DSP Shivali Chaturvedi: चुनौतियों से डटकर मुकाबला करते हुऐ शिवाली ने अर्जित किया मुकाम लोगों की सोच से लड़ते हुऐ तैयारी किया और अपने दम पर राजपत्रित अधिकारी बनकर मुकाम हासिल किया. DSP Shivali Chaturvedi मूलतः छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा तहसील के भगवा गांव की निवासी हैं. पढाई के दौर मे परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी. लेकिन वे पीछे नहीं हटीं बल्कि उनका डठकर मुकाबला किया. वर्तमान में वह रीवा CSP के पद पर पदस्थ हैं.

IAS Success Story: इस परिवार में हैं कई IAS-IPS, माता-पिता साहित बेटी-दामाद भी हैं सरकारी अफसर

युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं DSP Shivali Chaturvedi

DSP Shivali Chaturvedi पढाई करने बाले युवाओं के लिये किसी प्रेरणा से कम नहीं है, उन्होंने कहा कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें तो सफल जरूर होंगे. एक बार अगर कुछ करने की मन में ठान लिया है. तो फिर चुनौतियों की परवाह न करें. सिर्फ अपने लक्ष्य को ध्यान में रखें तभी आप सफल होगे.

सफलता के मार्ग में अक्सर कई बार लोग बाधा पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन आप अपनी मंजिल के लिए आगे बढ़ते रहेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी. बताया कि हमारे यहाँ लोगों की सोच लड़कियों की शादी करवाकर ससुराल विदा करने की रहती है और वह लड़कियों की ज्यादा पढ़ाई नहीं करवाते थे. जबकि आज लड़कियां किसी से कम नहीं है, कई उच्च पदों पर आज नाम रोशन कर रही है.

UPSC Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में स्वाति ने पास की यूपीएससी परीक्षा, परिवार का रहा पूरा सहयोग

एक साथ किया नौकरी और तैयारी

DSP Shivali Chaturvedi की प्राथमिक शिक्षा गांव की एक सरकारी स्कूल व उच्च शिक्षा छतरपुर कॉलेज से पूरी हुई है. वर्ष 2013 में इनकम टैक्स अधिकारी बनीं और बेंगलुरु में तीन साल तक सेवाएं भी दिया. शिवाली नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी में जुटी रहीं. 2015 की पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक के पद पर वे चयनित हो गई. उनकी पदस्थापना शिवपुरी जिले में हुईं, लेकिन वे यहां भी नहीं रुकीं और वर्ष 2018 में पुलिस ज्वाइन करने का फैसला किया। भोपाल, सागर के बाद अब रीवा में सीएसपी हैं.

7 पुलिस थाना की कमान संभाल रहीं है DSP Shivali Chaturvedi

रीवा जिले में पदस्थ शिवाली चतुर्वेदी के कंधे पर जिले के कुल 7 पुलिस थानों की जिम्मेदारी है वर्तमान में वह रीवा जिले की सिटी कोतवाली सिविल लाइन थाना, चोरहटा थाना, बिछिया थाना, अमहिया थाना, सामान थाना एवं विश्वविद्यालय थाने की कमान संभाल रही है.

IAS Officer Sonal Goel: 12th Fail Movie देख कर भी नही आ रहा पढ़ाई का मोटिवेशन तो यह देखकर जरूर हो जाएंगे मोटिवेट

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!