Mauganj News: मऊगंज जिले में गांजा तस्करी का फैमिली बिजनेस, पति के बाद अब पत्नी भी गिरफ्तार
मऊगंज जिले की हनुमना पुलिस ने गांजा तस्करी के फैमिली बिजनेस से जुड़ी एक महिला को 3 महीने बाद गिरफ्तार किया है

Mauganj News: मऊगंज जिले में अवैध नशे के कारोबारी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं पुलिस की कार्यवाही के बाद भी नए-नए तस्कर तैयार हो रहे हैं और अब पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इस बिजनेस में उनका हाथ बंटा रही है.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देश पर हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे को बड़ी सफलता मिली है दरअसल पुलिस ने गांजा तस्करी के व्यापार में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है जो उत्तर प्रदेश से गंजे की खेप को लाकर हनुमना क्षेत्र में बिक्री करती थी.
ALSO READ: Mp News: मध्यप्रदेश में इन 10 गांवों से होकर गुजरेगा 4 लेन सड़क, जानें डिटेल
दरअसल महिला का पति काफी समय से गांजा तस्करी के इस कारोबार से जुड़ा हुआ था लेकिन बाद में यह उनका फैमिली बिजनेस बन गया और फिर इस कारोबार में उसने अपनी पत्नी को भी शामिल कर लिया. गांजा बिक्री के आरोप में पुलिस ने तीन माह पूर्व महिला के पति भईयन साकेत को गिरफ्तार कर लिया था और अब उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है की गिरफ्तार महिला अनीता साकेत अपने पती भईयन कुमार साकेत उर्फ हरि साकेत निवासी सगरा खुर्द के साथ मिलकर उत्तरप्रदेश के हलिया से गाजा खरीदकर हनुमना क्षेत्र मे सफ्लाई कर रही थी. तीन माह पूर्व हनुमना पुलिस ने महिला के पती भईयन साकेत को 01 किलो 532 ग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार किया था, जब पुलिस उससे गाजा के संबंध मे पूछताछ किया तो उसने बताया की उसकी पत्नी अनीता साकेत उत्तरप्रदेश से गाजा की खेप लेकर आई थी.
जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को भी आरोपी बनाया था पर पती के गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही महिला फरार हो गई थी, जिसकी पुलिस तीन महीनो से लगातार तलाश कर रही थी, हनुमना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की महिला चेहरे मे नकाव बाधकर हनुमना नगर मे घूम रही है, सूचना मिलते ही पुलिस ने बताऐ गये स्थान पर दविस देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
One Comment