Rewa News: रीवा जिले में 71 करोड़ की लागत से 1303 एकड़ में विकसित किया जा रहा गौधाम, डिप्टी सीएम ने किया भूमि पूजन
रीवा जिले में 71 करोड रुपए की लागत से गोधाम विकसित किया जा रहा है, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 1303 एकड़ में विकसित किए जा रहे गौवंश वन्य विहार में विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
Rewa News: रीवा जिले में किसानों के फसलों की रक्षा एवं पशुधन बचाने के उद्देश्य से 71 करोड़ की लागत से 1303 एकड़ में गौवंश वन्य विहार विकसित किया जा रहा है जिसे गौधाम के नाम से जाना जाएगा यह गौवंश वन्य विहार रीवा जिले के हिनौती ग्राम में बनाया जा रहा है. दरअसल रीवा जिले में आवारा मवेशियों के वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना और किसानो की फैसले चौपट हो रही हैं. मवेशियों की वजह से सड़कों पर हो रहे एक्सीडेंट की वजह से जहां मवेशियों की मौत हो रही है वहीं आम आदमी भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
गोवंश की रक्षा पशुधन बचाने एवं किसानों की फसलों की सुरक्षा के उद्देश्य से इस गौवंश वन्य विहार का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसका भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया है.
ALSO READ: Mauganj News: इन तस्करों का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम, मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया इनाम
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में बाणसागर की नहरों से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने से उपज में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, किसानों की लहलहाती फसलों को बेसहारा गौवंशों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है साथ ही गौवंश की उचित देखभाल न होने के कारण यह सड़कों में बेसहारा घूमने लगीं. गौवंशों को संरक्षण देने के लिए ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण कराया गया साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गौवंश वन्य विहार को विकसित करने का अभियान शुरू हुआ जिससे किसानों की खेती फलेगी और फूलेगी तथा बेसहारा गौवंश को संरक्षण मिलेगा.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के बाद हिनौती का गौवंश वन्य विहार गौ संरक्षण के लिए प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध केन्द्र होगा और लोग इसको देखने आएंगे, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गौवंश वन्य विहार में 20 से 25 हजार गौवंशों को संरक्षण मिलेगा तथा आसपास के गांवों के लगभग सौ गौ सेवकों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी गौवंश के पोषण आहार के लिए प्रति गाय प्रति दिवस की राशि को 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया है.
डिप्टी सीएम ने 71.50 लाख रुपए के कार्यों का किया भूमि पूजन
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कार्यक्रम स्थल में 65.64 लाख रुपए से निर्मित दो गौ शेड का लोकार्पण करने के उपरांत गौ पूजन किया तथा गाय को चना एवं गुड़ खिलाया, उप मुख्यमंत्री ने 71.50 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें 30.42 लाख रुपए की लागत से दो नग गौ शेड, 21.92 लाख रुपए की लागत से चारागाह क्षेत्र की तार फेंसिंग, 15.16 लाख रुपए की लागत से दो हेक्टेयर क्षेत्र में चारागाह विकास तथा चार लाख रुपए से बनाए जाने वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर का कार्य शामिल है.
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की मंशा के अनुरूप सभी गौवंश वन्य विहार को आत्मनिर्भर बनाने और वहां पोषण वाटिका विकास, एकीकृत कृषि व आजीविका संस्थान बनाने तथा स्वसहायता समूहों को कार्य प्रदान करने के क्रम में हिनौती गौवंश वन्य विहार में 6 नग गौशाला शेड, एक प्रशासनिक भवन व पशु चिकित्सालय, 500 मीटर पीसीसी रोड़ बनाकर पेवर ब्लाक लगाने, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण, यज्ञ शाला निर्माण तथा उन्नत पशु नस्ल सुधार प्रजनन केन्द्र के अतिरिक्त एकीकृत कृषि व आजीविका संस्थान तथा मियावाकी वृक्षारोपण एवं पोषण वाटिका विकास के कार्य आगामी दिनों में कराए जाएंगे.